Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्कृत विद्यालयों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, आगरा में चयन प्रक्रिया शुरू

    सभी स्‍कूलों को रिक्‍त पदों के लिए 24 अगस्त को विज्ञापन जारी कर 15 सितंबर तक आवेदन करने और उसकी छायाप्रति जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आइडी पर भेजनी होगी। 22 सितंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी व शैक्षिक गुणांक बनाया जाएगा व साक्षात्कार पत्र भेजे जाएंगे।

    By Prateek GuptaEdited By: Updated: Sat, 21 Aug 2021 08:59 AM (IST)
    Hero Image
    आगरा के स्‍कूलों में संस्‍कृत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 और 2022-23 के लिए मानदेय पर शिक्षकों की व्यवस्था करने की कवायद शुरू हो चुकी है। शुक्रवार से ऐसे विद्यालयों से रिक्त पदों की सूचना लेकर चयन समिति गठन जैसी औपचारिकताएं करने की शुरुआत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों को शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना 20 अगस्त तक भेजनी थी। जिसके आधार पर मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को उनके विज्ञापन जारी करने, आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए ई-मेल आइडी बनाने व चयन समिति के गठन जैसी औपचारिकताएं पूरी करनी थीं। 24 अगस्त को विज्ञापन जारी कर 15 सितंबर तक आवेदन करने और उसकी छायाप्रति जिला विद्यालय निरीक्षक की ई-मेल आइडी पर भेजनी होगी। 22 सितंबर तक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी व शैक्षिक गुणांक बनाया जाएगा व साक्षात्कार पत्र भेजे जाएंगे। 23 सितंबर से नौ अक्टूबर के बीच साक्षात्कार कराकर 13 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित करना होगा। 20 अक्टूबर तक चयनित अभ्यर्थियों की संख्या में योगदान कराया जाएगा।