Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eklavya Stadium: बंदी में सुधर गई आगरा में एकलव्‍य स्टेडियम की आउटफील्ड, खिलाडि़यों को आएगा अब मजा

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 11:46 AM (IST)

    पूरे मैदान में नजर आती है अब घास। पहले मेंटीनेंस में होती थी काफी दिक्कत। पिछले वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्टेडियम छह माह से अधिक समय तक बं ...और पढ़ें

    Hero Image
    एकलव्‍य स्‍टेडियम का मैदान अब हरा भरा है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना काल लोगों के लिए कष्टकारी रहा है। किसी ने अपनों को खोया है तो किसी के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा है। औद्योगिक व मानवीय गतिविधियों पर लगाम से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने से पर्यावरण में जरूर सुधार हुआ है। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम की आउटफील्ड को भी इस अवधि में सुधारा जा सका है। खिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास से यहां मेंटीनेंस में काफी दिक्कत रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम की आउटफील्ड की दशा ठीक नहीं थी। मैदान में एक साथ कई खेल गतिविधियां होने से आउटफील्ड की मेंटीनेंस नहीं हो पाती थी, जिससे वो निरंतर खराब हो रही थी। पिछले वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्टेडियम छह माह से अधिक समय तक बंद रहा। इसके बाद स्टेडियम खुला भी तो 10 वर्ष से कम के खिलाड़ियों के आने पर पाबंदी लगी रही। मानदेय कोचों की तैनाती नहीं किए जाने से 10 वर्ष से अधिक के खिलाड़ी भी बहुत कम आए। इस वर्ष भी डेढ़ माह से अधिक समय से स्टेडियम बंद चल रहा है। टहलने आने वाले लोगों पर भी रोक लगी हुई है। इससे स्टेडियम प्रशासन को आउटफील्ड को सुधारने का मौका मिल गया है। आउटफील्ड में जहां पहले मिट्टी के पैच नजर आते थे और घास का नामोनिशान नहीं था, वहां अब घास लगा दी गई है। इससे स्टेडियम का पूरा मैदान हरा-भरा नजर आने लगा है।