Nita Shilimkar: निता शिलीमकर का जादू युवाओं पर छाया,'Love Fever' ने मचाई धूम
कंटेंट क्रिएटर डांसर और एक्टर निता शिलीमकर आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। जिन्होंने अपने हुनर के दम पर इंटरनेट मीडिया से लेकर सभी फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

आगरा, जागरण संवाददाता। यूट्यूब पर अपने दो वीडियो सांग्स से युवाओं के बीच तहलका मचा देने वाली निता शिलीमकर बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। कंटेंट क्रिएशन की बात हो या डांस की या फिर एक्टिंग का मामला। निता हर क्षेत्र में बेजोड़ साबित हो रही हैं। बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली निता की योजना अब एक वीडियो सांग ताजमहल के साये में भी शूट करने की है। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
निता शिलीमकर के हाल ही में दो वीडियो सांग गोली मार दे और लव फीवर यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हुए हैं, दर्शकों का इन्हें भरपूर प्यार मिला है। एक वीडियो को 39 मिलियन, तो दूसरे को 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इन सांग्स को यूट्यूब पर देसी म्यूजिक फैक्ट्री और टिप्स मराठी द्वारा रिलीज़ किया गया था। यह पहली बार नहीं है कि निता शिलीमकर के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिली है। बल्कि, इससे पहले भी उनके पुराने वीडियोज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि निता इन वीडियोज को खुद क्रिएट करती थीं, जो आज भी इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर सर्च किए जा रहे हैं।
2016 से लेकर 2018 तक बतौर डांसर बॉलीवुड, टॉलीवुड, टीवी और मराठी इंडस्ट्री में कई सुपरहिट सांग्स के लिए निता काम कर चुकी हैं, जिनमें से सब टीवी का अवार्ड शो सबकी होली, ट्यूबलाइट से किंतु-परंतु, सोनू की टीटू की स्वीटी का सांग छोटे-छोटे पेग, बदरीनाथ की दुल्हनिया से तम्मा तम्मा अगेन, पैडमैन से सयानी, तुम्हारी सुलू से हवा-हवाई, शादी में ज़रूर आना से पल्लू लटके, मराठी सॉन्ग फकत पार्टी और साउथ सांग रंगम्मा मंगम्मा भी शामिल हैं।
निता का कहना है कि वे भीड़ से हटकर कुछ अलग करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर टिक-टॉक पर शार्ट वीडियो बनाना शुरू किया। टिक-टॉक जिस पर वह अलग कंटेंट क्रिएट करती थीं और उनके ये वीडियो काफी हिट हुए। टिक-टॉक पर बैन लगने के बाद निता ने इंस्टाग्राम रील्स पर फिर से वीडियो बनाना शुरू किया, जिसे लोगों ने भरपूर पसंद किया।
यूट्यूब पर छाई हुई हैं निता
निता का यूट्यूब पर 'निता शिलीमकर' नाम से एक चैनल है, जहां वो अपना ब्लॉग भी बनाती हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 5.1 मिलियन फॉलोवर्स और यूट्यूब पर 833k सब्सक्राइबर्स हैं। अपनी दर्शकों के लिए वे जल्द ही नया सांग रिलीज करने की तैयारी में हैं और उसी के लिए लोकेशन की तलाश चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।