Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटा पुलिस लाइन के गेट पर मिला सिपाही का शव, 15 दिन से था गायब

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Sep 2021 12:53 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर का मूल निवासी था सिपाही। थाना क्षेत्र सिकैरा के गांव नगला कबीर निवासी 32 वर्षीय सिपाही अंकित को एटा शहर कोतवाली से जलेसर विशेष ड्यूटी के लिए भेजा गया था। वहां से तीन सितंबर को वह गायब हो गए और शनिवार सुबह मिली लाश।

    Hero Image
    एटा पुलिस लाइन में शनिवार सुबह सिपाही का शव मिला है।

    आगरा, जेएनएन। शहर कोतवाली में तैनात मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले सिपाही का शव पुलिस लाइन के गेट पर पड़ा मिला। सिपाही को मेडिकल कालेज ले जाया गया मगर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह सिपाही 15 दिन से ड्यूटी से गायब था। पुलिस कई एंगल से मामले की की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर जनपद के थाना क्षेत्र सिकैरा के गांव नगला कबीर निवासी 32 वर्षीय सिपाही अंकित को शहर कोतवाली से जलेसर विशेष ड्यूटी के लिए भेजा गया था। वहां से 3 सितंबर को वह गायब हो गए। इसके बाद वह कहां गए, कहां रहे, इस बारे में साथी पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं बता पा रहे। सिपाही के बारे में यह भी बताया गया है कि वह पुलिस लाइन की बैरक में रहते थे जबकि परिवार मुजफ्फरनगर में रहता है। यह जानकारी भी सामने आई है कि इसी वर्ष 4 मार्च को भी अंकित कुछ दिन के लिए ड्यूटी से गायब हो गए थे उस समय भी वे शहर कोतवाली में ही तैनात थे। पुलिस अंकित की काल डिटेल खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि गायब होने के बाद उनकी किससे बात होती थी। सीओ सिटी राजकुमार ने बताया कि कई एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी कर दी गई है, सिपाही का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया जा रहा है। मृतक का परिवार भी एटा आ रहा है।