सुहागरात पर ही दुल्हन ने कर दिया दूल्हे के मोबाइल से प्रेमी को फोन, अब तक चल रहा विवाद
आगरा के शाहगंज इलाके का मामला चार महीने पहले हुई थी शादी। प्रेमी को फोन और वाट्सएप चैट करके मोबाइल से डिलीट कर दिया। अगले दिन दुल्हन के प्रेमी का फोन ...और पढ़ें

आगरा, अली अब्बास। सुहागरात पर दुल्हन ने अंजाने में ऐसी हरकत कर दी कि बवाल शांत होने का नाम नहीं हो रहा है। दूल्हे के माेबाइल से अपने प्रेमी को फाेन कर दिया। वाट्सएप पर उसके साथ चैटिंग की। इसके बाद काॅॅल हिस्ट्री से उसका नंबर और वाट्सएप चैट डिलीट कर दी। इससे दूल्हे को अपने मोबाइल द्वारा की गई दुल्हन की इस हरकत का पता नहीं चला। मगर, अगले दिन स़़ुबह प्रेमी ने पलटकर काॅॅल किया तो काॅॅल रिसीव करने के बाद दूल्हे के होश उड़ गए। दोनों के बीच रार शुरू हो गई। पत्नी शादी के दस दिन बाद ही झगड़ा करके मायके चली गई। समाज की पंचायत में बात नहीं सुलझी तो पुलिस को काजी बनाया गया है। पुलिस ने दंपती में सुलह कराने के लिए मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा है। रविवार को पत्नी ने पति और ससुराल वालों पर ही आरोप लगा दिया कि वह उसे कमरे में बंद रखते हैं। पति के साथ घर लौटने से मना करने पर काउंसलर ने दोनों को अगली तारीख पर बुलाया है।
शाहगंज क्षेत्र निवासी नवदंपती की शादी चार महीने पहले हुई है। पति का अारोप है कि पत्नी ने उसका मोबाइल लेकर कुछ देर के लिए अकेले में चली गई। वापस लौटी तो मोबाइल में कोई नंबर डायल नहीं था। पत्नी ने जिससे बात की थी, उसका नंबर डिलीट कर दिया था। अगले दिन अनजान नंबर से फोन आया और कॉल करने वाला उससे पत्नी का नाम पूछने लगा। पति ने फोन करने वाले का नाम पूछा ताे उसने काॅॅल को काट दिया। पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगी। पत्नी के व्यवहार में भी उसके प्रति प्यार नहीं था। इसे लेकर दोनों के बीच रार शुरू हो गई। पत्नी शादी के दस दिन बाद भी मायके आ गई।
विवाद बढ़ने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। यहां रविवार को दंपती काउंसलर के पास पहुंचे थे। पति ने पत्नी पर प्रेमी से बात करने का आरोप लगाया। वहीं पत्नी ने आरोपों को नकारते हुए पति और ससुराल वालों पर उसे कमरे में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि पति के साथ रहना नहीं चाहती। काउंसलर ने अब दोनों को अगली तारीख पर बुलाया है।
काउंसलर ने पांच दंपतियों में कराई सुलह
रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर 30 जोड़ों को बुलाया गया था। इनमें से आठ दंपती ही काउंसलर के सामने हाजिर हुए। इनमें नौ जोड़ों में एक पक्ष ही हाजिर हुआ था। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्ताना ने बताया कि कांउसिलिंग के बाद पांच पति-पत्नी में सुलह हो गई। विवाद के प्रमुख कारण पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करना, दंपतियों द्वारा एक दूसरे पर शक करना आदि थे। इनमें एक मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।