Taj Mahal: निखर उठी है ताजमहल की सुंदरता, बारिश ने धाे दिया संगमरमर और प्रदूषण के दाग
जुलाई में हुई अच्छी वर्षा ने धोए ताजमहल के दाग। पिछले तीन वर्षाें में इस वर्ष जुलाई में सबसे कम रहा प्रदूषण। जुलाई में सामान्य औसत से कहीं अधिक हुई इस बार वर्षा। दरअसल धूल कण और प्रदूषणकारी तत्व पहुंचाते हैं ताजमहल को नुकसान।

आगरा, निर्लोष कुमार। ताजमहल की सुंदरता इस समय निखर उठी है। दरअसल ताजनगरी पर इस बार मेहरबान हुए बादलों ने ताजमहल पर प्रदूषण के दाग धो डाले। पिछले तीन वर्षों में इस वर्ष जुलाई में ताजमहल पर सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता रही। हवा में घुली धूल कणों व अति सूक्ष्म कणों की मात्रा कम होने से ताजमहल भी निखरा-निखरा नजर आया। वर्ष 2020 में कोरोना की पाबंदियों के बावजूद अति सूक्ष्म कण व श्वसनीय निलंबित कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही थी। अन्य मानीटरिंग स्टेशनों एत्माद्दौला, रामबाग व नुनिहाई में भी पिछले वर्षों की अपेक्षा हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा पिछले वर्षों की अपेक्षा अच्छी वर्षा होने की वजह से कम रही।
इस बार ताजनगरी पर बादल मेहरबान रहे। जुलाई में 286 एमएम वर्षा हुई, जो कि सामान्य से अधिक रही। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में आगरा में सामान्य वर्षा 214.9 एमएम होनी चाहिए। सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक वर्षा होने से शहर में वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला। जुलाई में अधिकांश दिनों में मध्यम या खराब स्थिति में रहने वाली वायु गुणवत्ता अधिकांश दिन अच्छी या संतोषजनक स्थिति में रही। इससे शहरवासियों को हवा में खुलकर सांस लेने का मौका मिल सका।
ताजमहल पर प्रदूषक तत्वों की स्थिति
2020
माह, एसओटू, एनओटू, पीएम2.5, पीएम10, एसपीएम
जनवरी, 7, 22, 159, 196, 257
फरवरी, 5, 22, 107, 156, 239
मार्च, 4, 19, 65, 105, 193
जून, 5, 9, 32, 82, 210
जुलाई, 4, 9, 27, 49, 104
2021
माह, एसओटू, एनओटू, पीएम2.5, पीएम10, एसपीएम
जनवरी, 4, 18, 188, 216, 291
फरवरी, 5, 23, 116, 179, 308
मार्च, 5, 22, 72, 187, 411
अप्रैल, 4, 36, 59, 216, 402
मई, 4, 16, 37, 86, 175
जून, 4, 10, 36, 94, 228
जुलाई, 5, 9, 29, 52, 122
2022
माह, एसओटू, एनओटू, पीएम2.5, पीएम10, एसपीएम
जनवरी, 4, 15, 201, 222, 300
फरवरी, 4, 13, 110, 130, 228
मार्च, 5, 16, 87, 175, 351
अप्रैल, 6, 18, 93, 216, 421
मई, 5, 11, 61, 155, 380
जून, 4, 11, 52, 140, 300
जुलाई, 4, 9्र, 29, 39, 80
अन्य मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
वर्ष, एसओ, एनओटू, पीएम2.5, पीएम10, एसपीएम
एत्माद्दौला
2020, 5, 15, 33, 52, 182
2021, 5, 10, 30, 46, 142
2022, 5, 15, 36, 49, 134
रामबाग
2020, 4, 15, 40, 65, 112
2021, 5, 18, 42, 69, 186
2022, 4, 11, 30, 42, 111
नुनिहाई
2020, 4, 11, 31, 81, 189
2021, 4, 18, 49, 92, 229
2022, 4, 16, 36, 63, 168
फुल फार्म व मानक
एसओटू: सल्फर डाइ-आक्साइड: वार्षिक औसत 20 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर।
एनओटू: नाइट्रोजन डाइ-अाक्साइड: वार्षिक औसत 30 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर।
पीएम2.5: अति सूक्ष्म कण: वार्षिक औसत 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर।
पीएम10: धूल कण: वार्षिक औसत 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर।
एसपीएम: श्वसनीय निलंबित कण।
जुलाई में अच्छी वर्षा होने से वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। ताजमहल के अलावा अन्य मानीटरिंग स्टेशनों पर भी पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष धूल कण व अति सूक्ष्म कणों की मात्रा में गिरावट आई है।
-कमल कुमार, प्रभारी अधिकारी, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।