Land Mafia in Agra: आगरा में तहसील सदर प्रशासन ने छह लोगों को घोषित किया भू माफिया, ये है नामों की लिस्ट
Land Mafia in Agra आगरा के नौफरी के दो और बसई गांव के चार लोग शामिल 34.26 करोड़ रुपये की जमीन की बिक्री में किया फर्जीवाड़ा। डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एंटी भू माफिया समिति की जल्द होगी बैठक।

आगरा, जागरण संवाददाता। न कार्रवाई का डर और न ही नियमों की परवाह। मौका मिला और फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की बिक्री कर दी। नौफरी गांव के दो लोगों ने 98.96 लाख रुपये और बसई के चार लोगों ने 33.27 करोड़ रुपये की जमीन को कुछ यही तरीके से बेचा। तहसील सदर प्रशासन ने छह लोगों को भू माफिया घोषित किया। इन लोगों ने 34.26 करोड़ रुपये की जमीन में फर्जीवाड़ा कर बिक्री की है। जल्द ही डीएम प्रभु एन सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एंटी भू माफिया समिति की बैठक होने जा रही है। वर्तमान में जिले में 38 भू माफिया हैं। इसमें सबसे अधिक भू माफिया नाथ का बाग प्रकरण में दस हैं।
तहसील सदर एंटी भू माफिया समिति की बैठक तहसील परिसर में हुई। इसमें पुलिस और प्रशासन के अफसर शामिल हुए। बैठक में सबसे पहले नौफरी गांव में फर्जी तरीके से जमीन की बिक्री का मामला रखा गया। गांव के निरंजन और प्रवेंद्र कुमार ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की बिक्री की। इसी तरह से दूसरा मामला बसई गांव का रखा गया। दो फ्लैट, एक प्लाट सहित अन्य जमीन की बिक्री सचिन सिंह, राजेंद्र सिंह, हरेश कुमार और मुनेश कुमार ने की। तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी ने बताया कि छह लोगों को भू माफिया घोषित किया गया है। इन लोगों ने 34.26 करोड़ रुपये की जमीन की बिक्री की है। दोनों मामलों की पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने जांच की है। इस दौरान एसडीएम सदर लक्ष्मी एन सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
जोंस मिल में तीन लोग घोषित हो चुके हैं भू माफिया
आठ माह पूर्व जोंस मिल की जमीन को फर्जी तरीके से बेचने में रज्जो जैन, चुनमुन अग्रवाल और कंवलदीप सिंह को भू माफिया घोषित किया गया था। रज्जो जैन की करोड़ों रुपये की संपत्ति भी जब्त हो चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।