शिक्षक करें मार्गदर्शन, विद्यार्थी मेहनत कर ले जाएं देश को आगे
सूरसदन में पांच दिवसीय आयोजन के समापन पर हुई कार्यशाला गुजरात मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष व महानिदेशक उप्र प्रशासन व प्रबंधन अकादमी ने किया मार्गदर्शन

जासं, आगरा : शिक्षक समाज के प्रति निस्वार्थ योगदान दें और विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करें। ताकी वह मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ लेकर सत्य पर अडिग होकर अध्ययन करें और समाज व देश को आगे ले जाएं। बुधवार को यह बातें गुजरात मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस रवि आर त्रिपाठी ने कही।
वह सूरसदन में मानवाधिकार दिवस व गीता जयंती के मौके पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर हुई कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इसका विषय मिशन कर्मयोगी: अभ्युदय का अमृत महोत्सव (गीतोदय से विश्वोदय और मानवोदय) था। इसमें जिले के शिक्षकों व मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। उप्र प्रशासन व प्रबंधन अकादमी लखनऊ (उपाम) महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू ने अभ्युदय योजना के क्रियान्वयन व संपोषित किए जाने व समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी जन से निस्वार्थभाव सेवा करते हुए मानवोदय व विश्व कल्याण के मार्ग पर प्रशस्त होने की अपील की। गीता अमृतपान कराकर आध्यात्मिक मार्गदर्शन व प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए। बीज वक्ता रामकृष्ण गोस्वामी ने गीता अमृतपान कराया। विशिष्ट वक्ता व पूर्व राज्यसभा सदस्य बलवीर पुंज ने भगवान राम-कृष्ण की महिमा, उनके सिद्धांतों, गीता के कर्मयोग व देश की विविधता में एकता पर विचार व्यक्त किए। एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग अजयवीर सिंह यादव मौजूद रहे। संचालन आगरा कालेज के प्रवक्ता डा. अनुराग पालीवाल ने किया। इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में अभ्युदय योजना में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे राहुल कुमार व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित डा. बीआर आंबेडकर आइएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययनरत रहे छात्र ज्ञानेंद्र को यूपीपीएससी की राज्य एवं अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 (प्री) में सफल होने पर प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।