Agra News डाक्टर ने कमर दर्द में बेड रेस्ट नहीं लिखा, अस्पताल में शिक्षक ने किया हंगामा, पांच हजार रुपये मांगने के आरोप लगाए
Agra News जिला अस्पताल में पहुंचे शिक्षक ने लगाए आरोप पुलिस के पहुंचने पर बिना शिकायत किए चला गया शिक्षक। पहले भी रुपये के लेनदने के आरोप लगते रहे हेैं। कई मामले ऐसे हैं जिनकी जांच अभी तक चल रही है।

आगरा, जागरण संवाददाता। जिला अस्पताल में गुरुवार को शिक्षक ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाए कि कमर दर्द की समस्या के बाद भी पर्चे पर डाक्टर ने बेड रेस्ट नहीं लिखा और पांच हजार रुपये मांगे। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया, शिक्षक अस्पताल से शिकायत किए बिना चला गया।
अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में कमर दर्द की समस्या के साथ पहुंचे शिक्षक ने पर्चे पर सात दिन के लिए बेड रेस्ट लिखने के लिए कहा। डाक्टर ने बेड रेस्ट लिखने से इन्कार कर दिया। शिक्षक हंगामा करने लगा, प्रमुख अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच गया।
डाक्टर पर बेड रेस्ट लिखने के लिए पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगाने लगा। प्रमुख अधीक्षक डा. अशोक अग्रवाल ने बताया कि शिक्षक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी मां बीमार है, इसलिए सात दिन की छुटटी चाहिए। डाक्टर पर्चे पर बेड रेस्ट लिख देंगे तो छुटटी मिल जाएगी। मुख्य अधीक्षक डा. सीपी वर्मा ने पर्चे पर लिख दिया कि बेड रेस्ट नहीं दिया जा सकता है। इस पर शिक्षक ने गाली गलौज शुरू कर दी। पुलिस के आने के बाद शिक्षक चला गया।
आपरेशन के लिए पांच हजार रुपये लेने के मामले में नहीं हुई जांच
जिला अस्पताल में शनिवार को मरीज के पैर से फिक्सेटर हटाने के लिए दलाल ने पांच हजार रुपये लिए थे, तीमारदार ने उसे पकड़ लिया था। इस मामले की जांच के लिए डा. वीरेंद्र कुमार, डा. हरीश कुमार , डा. सीपी वर्मा की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। मगर, अभी तक टीम ने जांच नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।