Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजाबाद में बिना बिल का तानसेन पान मसाला पकड़ा, कारोबारी पर लगा 13.68 लाख का जुर्माना

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 05:55 PM (IST)

    वाणिज्य कर विभाग ने फिरोजाबाद के जसराना एटा रोड पर पकड़ा था ट्रक। गाजियाबाद से शिकोहाबाद जा रहा था कारोबारी नहीं आया सामने। तानसेन पान मसाला और जर्दा बोरियों में भरा हुआ था लेकिन ट्रक चालक के पास कोई प्रपत्र नहीं था।

    Hero Image
    वाणिज्य कर विभाग ने फीरोजाबाद के जसराना एटा रोड पर पकड़ा था ट्रक।

    आगरा, जागरण टीम। टैक्स चोरी कर ले जाया जा रहा लाखों रुपये का तानसेन पान मसाला और जर्दा वाणिज्य कर विभाग की मोबाइल टीम ने पकड़ लिया। बिल न दिखा पाने पर 13.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर मैनपुरी के निर्देश पर चेकिंग कर रही मोबाइल टीम ने एक ट्रक फिरोजाबाद के जसराना एटा रोड पर पकड़ा था। अंदर तानसेन पान मसाला और जर्दा बोरियों में भरा हुआ था, लेकिन ट्रक चालक के पास कोई प्रपत्र नहीं था। इसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर डा. सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम ट्रक को अपने कब्जे में सिविल लाइन स्थित कार्यालय ले आई। यहां गिनती की गई तो ट्रक में 1.57 लाख पान मसाला और इतने ही जर्दा के पैकेट निकले। जिनकी कीमत लाखों रुपये की है। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान न तो कंपनी का कोई प्रतिनिधि सामने आया और न किसी कारोबारी ने दावा किया। ऐसे में चालक पर टैक्स सहित 13.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जो सोमवार को जमा हो गया। इस दौरान टीम में वाणिज्य कर अधिकारी वृजेंद्र सिंह और प्रेमदत्त शर्मा शामिल रहे। वाणिज्य कर विभाग के सचल दल ने गाजियाबाद से शिकोहाबाद बिना बिल के जा रहा तानसेन पान मसाला पकड़ा है। इसमें कारोबारी पर 13.68 लाख रुपये का जु़र्माना लागया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner