Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tajmahal: वीकेंड पर ताज देखने आ रहे हैं तो बरतें सावधानी, क्रिसमस और न्यू ईयर पर ज्यादा पर्यटकों आने की उम्मीद

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 07:25 AM (IST)

    New Year 2023 ताजनगरी में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए लोग आते हैं। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों से यहां पर्यटक पहुंचते हैं। वीकेंड के चलते भारी भीड़ की उम्मीद है ऐसे में ताजमहल सहित कोई भी स्मारक देखने जाएं तो टिकट आनलाइन बुक कराएं।

    Hero Image
    New year 2023: ताजमहल देखने उमड़ेगी पर्यटकों की भीड़

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजमहल देखने आ रहे हैं तो सावधानी बरतें। क्रिसमस और न्यू ईयर सप्ताहांत (वीकेंड) में होने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी। होटलों में न्यू ईयर के चलते अासानी से कमरे नहीं मिल रहे हैं। पर्यटक ताजमहल या अन्य स्मारकों के दीदार को आ रहे हैं तो उनके लिए बेहतर रहेगा कि वह आनलाइन टिकट बुक कर लें, अन्यथा उन्हें टिकट विंडो पर धक्के खाने पड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सप्ताह में उमड़ती है भीड़

    क्रिसमस व न्यू ईयर की छुट्टियों में लोग घूमना पसंद करते हैं। ताजमहल पर भी क्रिसमस से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। कोरोना काल में वर्ष 2020 व 2021 में अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर प्रतिबंध लागू था। वर्ष 2020 में ताजमहल में पांच हजार पर्यटकों की लिमिट थी। 2021 में कोरोना संक्रमण के बावजूद अच्छी भीड़ उमड़ी थी। इस वर्ष देश में कोरोना का असर न के बराबर रहा है। इसके चलते इस बार ताजमहल देखने बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। टिकट विंडो व प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच और टिकट स्कैनिंग को लंबी-लंबी लाइनें लग सकती हैं।

    शनिवार और रविवार के चलते भीड़ की उम्मीद

    क्रिसमस और न्यू ईयर दोनों रविवार को होने से अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। एएसआइ भीड़ उमड़ने की संभावनाओं को देखते हुए ताजमहल पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। यहां कर्मचारियों को आनलाइन टिकट बुक कर आने वाले पर्यटकों की टिकटें स्कैन करने के लिए मोबाइल डिवाइस उपलब्ध कराई जाएंगी। पर्यटकों के लिए बेहतर रहेगा कि वह आनलाइन टिकट बुक करके ही ताजमहल पहुंचे। इससे उन्हें टिकट विंडो पर लाइन में नहीं लगना होगा।

    ये भी पढ़ें...

    हादसा: मंगेतर के साथ घर लौट रहा था युवक, दोनों की मौत, 6 बहनों में अकेला भाई था अच्छेलाल, पिता ने दी मुखाग्नि

    अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल के दोनों गेटों पर कर्मचारियों को आनलाइन टिकट स्कैन करने को मोबाइल डिवाइस उपलब्ध कराई जाएंगी। पर्यटक असुविधा से बचना चाहते हैं तो आनलाइन टिकट बुक करके आएं।