Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan Ka Somwar: ताजमहल को 'तेजो महालय' बताकर गंगाजल चढ़ाने निकलीं मीरा राठौर, आगरा पुलिस ने रोका

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 02:57 PM (IST)

    श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ताजमहल को तेजो महालय मानकर जलाभिषेक करने निकलीं अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को पुलिस ने पुरानी मंडी चौराहे पर रोक दिया। पुलिस ने उन्हें स्थानीय मंदिर में गंगाजल अर्पित करवाया। मीरा राठौर ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन रोका गया। हिंदू महासभा का कहना है कि ताजमहल वास्तव में एक प्राचीन शिव मंदिर है।

    Hero Image
    गंगाजल चढ़ाने निकलीं मीरा राठौर, पुलिस ने पुरानी मंडी चौराहे पर रोका।

    जागरण संवाददाता, आगरा। ताजमहल को तेजो महालय मानकर श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने की सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस अलर्ट हो गई।अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया। इसके बावजूद वह सुबह 11 बजे कलश में गंगाजल लेकर कार्यकर्ताओं संग जैसे ही ताजमहल की ओर बढ़ीं, पुलिस ने उन्हें पुरानी मंडी चौराहे पर रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मीरा राठौर को रोककर शिव मंदिर पर गंगाजल अर्पित करवाया

    पुलिस ने भारी फोर्स के साथ राठौर को वहीं रोककर स्थानीय भोलेनाथ मंदिर में गंगाजल अर्पित करवाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में बहस भी हुई। मीरा राठौर ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन रोका गया और दबाव में गंगाजल को स्थानीय मंदिर में चढ़ाने को मजबूर किया गया। जब तक शरीर में दम है, तेजो महालय के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

    लंबे समय से तेजोमहालय की बात करती है हिंदू महासभा

    हिंदू महासभा का कहना है कि ताजमहल वास्तव में एक प्राचीन शिव मंदिर तेजो महालय है, और वह हर साल श्रावण मास में कांवड़ जलाभिषेक और पूजा अर्चना करते हैं। इससे पहले भी मीरा राठौर ताजमहल पर भगवा झंडा, शिव प्रतिमा और गंगाजल चढ़ा चुकी हैं, जिस पर कई बार प्रशासन सख्त रुख अपना चुका है।

    मीरा राठौर के साथ मंजू देवी, सपना चौधरी, कुसुम देवी, आरती शर्मा, विपिन राठौर, बाबू भाई, नंदू भाई, विशाल कुमार, शंकर श्रीवास्तव, मनीष पंडित शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदूवादी नेता अवतार सिंह गिल ने किया।