Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taj Mahal Anti Drone Drill: नदी से उड़ान भरते ही ड्रोन मार गिराया... CISF के IG नवज्योति गोगोई ने देखी सुरक्षा

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 01:57 PM (IST)

    सीआईएसएफ के आईजी नवज्योति गोगोई ने ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और नवीनतम सुरक्षा उपकरणों की जांच की। एंटी-ड्रोन सिस्टम की प्रभावशीलता ...और पढ़ें

    Hero Image
    ताजमहल में लगाए गए एंटी-ड्रोन सिस्टम को देखते आइजी सीआइएसएफ नवज्योति गोगोई।

    जागरण संवाददाता, आगरा। सीआईएसएफ के आईजी नवज्योति गोगोई ने ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर समीक्षा की। ताजमहल में स्थापित नवीनतम सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। दोनों प्रवेश द्वारों पर लगाए गए उन्नत सुरक्षा उपकरण भी देखे। उन्होंने हाल ही में लगाए गए एंटी-ड्रोन सिस्टम की भी समीक्षा की। इसे ताजमहल की ड्रोन हमले से सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहल में ड्रोन हमले की मॉक ड्रिल कर एंटी-ड्रोन प्रणाली की प्रभावशीलता की जांच की गई। एक ड्रोन को नदी की दिशा से ताजमहल परिसर में प्रवेश करते हुए देखा गया, जिसे अज्ञात स्थान से उड़ाया गया था। एंटी-ड्रोन प्रणाली ने तत्परता से न केवल ड्रोन की उपस्थिति का पता लगाया, बल्कि उसके संचालक (हैंडलर) की स्थिति का भी सटीक पता लगाया। तत्पश्चात जैमिंग यूनिट को सक्रिय कर दिया गया, जिससे ड्रोन निष्क्रिय हो गया।

    ताजमहल में तैनात सुरक्षा बलों की संचालन क्षमता, त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की सराहना आईजी ने की। निरीक्षण में सीनियर कमांडेंट वैभव कुमार दुबे, एएसआई के अधिकारी और पुलिस की एंटी-ड्रोन टीम भी उपस्थित रही।

    ताजमहल में हीट वेव पर मॉक ड्रिल

    स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ताजमहल में हीट वेव को लेकर मॉक ड्रिल की। लू से बचाव के लिए ताजमहल परिसर में माक ड्रिल कर धूप से सुरक्षा और प्राथमिक उपचार का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। पानी पिएं, धूप से बचें का संदेश दिया गया। सीआइएसएफ और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर ये मॉक ड्रिल की।