Taj Mahal पर पर्यटकों से ऐसा रूखा व्यवहार, आतिथ्य की जगह पुलिसवाले ने दी मुंह तोड़ने की धमकी
Taj Mahal in Agra ताजमहल में प्रवेश के लिए लाइन में लगे दिल्ली के पर्यटक के साथ पुलिसवाले ने किया अभद्र व्यवहार। पर्यटक का आरोप पुलिसवाले ने की गाली− गलौज और मुंह तोड़ने की धमकी। घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट की। सीओ सदर का कहना होगी मामले की जांच।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजमहल पर गुरुवार को पर्यटक के साथ पुलिसकर्मी की अभद्रता का वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया में फैल गया। घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट की बताई गई है। दिल्ली का पर्यटक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे परिवार के साथ ताजमहल देखने आया था। पुलिसकर्मी ने उसे लाइन में लगने का इशारा किया। पर्यटक लाइन में लगने को आगे बढ़ा तो वहां तैनात दूसरा पुलिसकर्मी उस पर बरस पड़ा। पर्यटक का आरोप है कि सिपाही ने उससे गाली-गलौज और अभद्रता की। जिसका विरोध करने पर उसे धमकी देने लगा। वहां मौजूद किसी पर्यटक ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना इंटरनेट मीडिया में फैला दिया।
होगी ताजमहल पर हुए विवाद की जांच
सीओ सदर अर्चना सिंह के अनुसार वीडियो की जांच कराई जाएगी। साक्ष्य के आधार पर सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
पुलिसकर्मी का सड़क पर हंगामा, वीडियो फैला
इंटरनेट मीडिया में गुरुवार को एक पुलिसकर्मी का एक मिनट नौ सेकेंड का वीडियो प्रसारित हुआ है। जिसमें वह सड़्क पर दौड़ रहा है, नशे में बताया जा रहा है। पुलिसकर्मी एक खोखे वाले से अभद्रता करता है। वहां रखा तख्त उठाने का प्रयास करता है। इस दौरान वह खुद गिर जाता है। इसके बाद वीडियो बनाने वाले युवक को दौड़ा लेता है। वीडियो जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का होने का दावा किया गया है। एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार वीडियो की जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।