Taj Mahal online Ticket Booking: ताजमहल के दीदार का बना रहे हैं प्लान तो यहां पढ़ें आनलाइन टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया
Taj Mahal online Ticket Booking बहुत आसान है ताजमहल की आनलाइन टिकट बुकिंग। भीषण गर्मी में भी पर्यटकों की संख्या में किसी तरह की कमी नहीं चल रही। धूप और लंबी लाइन से बचने लिए पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यवस्था है आनलाइन टिकट बुकिंग की।
आगरा, जागरण संवाददाता। आनलाइन एक ऐसी सुविधा हो चुकी है जिसका प्रयोग मोबाइल रिचार्ज से लेकर हवाई जहाज तक की टिकक बुक करने के लिए किया जा रहा है। ऐसे में यदि ताजमहल घूमने के लिए आपको घंटों लाइन में लगना पड़े तो ये नाइंसाफी होगी। आनलाइन की सुविधा को देखते हुए इमारत के दीदार के लिए लगने वाली टिकट को आनलाइन कर दिया था। यदि आपको अब तक इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं है तो हम बताते हैं आपको आसान सा प्रोसेज।
पूर्णिमा के कारण इस समय ताजमहल पर रात्रि दर्शन की व्यवस्था चल रही है। माह में पूर्णिमा पर पांच दिन होने वाले ताज रात्रि दर्शन के दूसरे दिन रविवार को 142 पर्यटकों ने ताज रात्रि दर्शन किया। रात 8:30 से 10:30 बजे तक आधा-आधा घंटे के चार स्लाट में रात्रि दर्शन के लिए 150 पर्यटकों ने शनिवार को टिकट बुक कराई थीं। पहले स्लाट में 27, दूसरे में 25, तीसरे में 44 और चौथे में 46 पर्यटकों ने चांदनी रात में ताज निहारा। सोमवार को पूर्णिमा के दिन ताज रात्रि दर्शन के लिए पर्यटकों ने रविवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के माल रोड स्थित कार्यालय से टिकटें बुक कराईं।
किया जा रहा पर्यटकों को जागरूक
वेबसाइट के साथ ही स्मारकों पर भी आनलाइन टिकट बुकिंग कराने को पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए वहां क्यूआर कोड के स्टैंडी लगाए गए हैं। आनलाइन टिकट बुक कर पर्यटक लाइन में लगने पर होने वाली परेशानी से भी बच सकते हैं।
आनलाइन टिकट बुकिंग में मिलती है छूट
ताजमहल की आनलाइन टिकट बुकिंग कराने पर भारतीय पर्यटकों को पांच रुपये और विदेशी पर्यटकों को 50 रुपये की छूट मिलती है। पर्यटक www.asiagracircle.in वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।
इस तरह करें ताजमहल के दीदार को आनलाइन टिकट बुक
- ताजमहल के दीदार के लिए टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – asi.payumoney.com या www.asiagracircle.in
‘City‘ कॉलम के तहत सिटी आगरा पर क्लिक करें।
- उसके बगल में स्थित ‘स्मारक/Monuments‘ कॉलम के अंतर्गत ताजमहल का चयन करें।
- ताजमहल का चयन करें यदि आप केवल ताजमहल के दर्शन करना चाहते हैं, अन्यथा, मकबरे के साथ ताजमहल पर क्लिक करें।
- टिकट बुकिंग में आगे बढ़ने के लिए दिनांक और समय का चयन करें और तीर पर क्लिक करें।
- उसके बाद राष्ट्रीयता और टिकटों की संख्या चुनें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
- उसके बाद अपनी ईमेल आईडी, नाम और ID select करें दर्ज करें और Proceed to pay पर क्लिक करें।
- सफलतापूर्वक टिकट बुक करने के लिए भुगतान करने के लिए भुगतान मोड चुनें।
- पेमेंट हो जाने के बाद आप आपना टिकट प्रिंट कर सकते हैं।
- ध्यान रहे कि आनलाइन टिकट बुकिंग सिर्फ एक हफ्ते किया जा सकता है। प्रत्येक शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।