Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Taj Mahal: ताज महल में बंदरों के आतंक ने छुड़ाए पर्यटकों के पसीने, वीडियो वायरल

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 10:57 AM (IST)

    Taj Mahal वायरल वीडियो में जिस समय पर्यटकों के ग्रुप को बंदरों के झुंड ने घेरा उस समय बंदरों को भगाने के लिए वहां न कोई एएसआइ कर्मी मौजूद था न सीआइएसएफ कर्मी। इस कारण पर्यटकों को अपने स्तर से बंदरों से निपटना पड़ा।

    Hero Image
    ताजमहल में बंदरों के आतंक के वायरल वीडियो का स्क्रीन शाट।

    आगरा, जागरण संवाददाता। ताजमहल देखने आने वाले सैलानियों में बंदरों को लेकर आतंक का माहौल है। यह बंदर ताजमहल परिसर में झुंड बनाकर घूम रहे हैं और सैलानियों के हाथ में लगी पानी की बोतल व अन्य सामान छीनकर ले जाते हैं। भगाने पर पर्यटकों को घुड़की देते हैं और कभी- कभी झुंड में उनके पीछे दौड लेते हैं। शनिवार को एक वायरल वीडियो ने पर्यटकों की इस परेशानी को सबके सामने ला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में पर्यटकों का एक ग्रुप ताजमहल के मुख्य परिसर से नीचे परिवार के साथ टहल रहा था, तभी वहां बैठे बंदरों के झुंड में एक बंदर ने पर्यटकों के हाथ से पानी की बोतल छीन ली। साथ के पर्यटकों ने बोतल वापस लेने के लिए जैसे ही जिद्दोजहद की, तो अन्य बंदरों ने आकर घुड़की देना शुरू कर दी। इससे पर्यटक खौफजदा हो गए और वहां से चुपचाप चले गए क्योंकि बंदर उन्हें काट भी सकते थे।

    मौजूद नहीं था कोई कर्मचारी

    वायरल वीडियो में जिस समय पर्यटकों के ग्रुप को बंदरों के झुंड ने घेरा, उस समय बंदरों को भगाने के लिए वहां न कोई एएसआइ कर्मी मौजूद था, न सीआइएसएफ कर्मी। इस कारण पर्यटकों को अपने स्तर से बंदरों से निपटना पड़ा। इस कारण वह डरे-सहमें रहे।