गर्मी से ताजमहल देखने आए पर्यटक बीमार, दो बेहोश; एक दर्जन ने उल्टी-दस्त और पेट दर्द व बुखार आने पर ली दवाइयां
ताजमहल देखने आए पर्यटक गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे हैं। रायबरेली का एक युवक और इटावा का एक बच्चा बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। ताजमहल स्थित डिस्पेंसरी में कई पर्यटकों ने उल्टी दस्त पेट दर्द और बुखार की शिकायत की। डॉक्टर मनोज चौहान ने बताया कि उन्होंने सभी मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं। गर्मी में ताजमहल का दीदार पर्यटकों के लिए मुश्किल बन गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा: Agra News: गर्मी मे ताजमहल का दीदार पर्यटकों पर भारी पड़ रहा है। वह बीमार पड़ रहे हैं। सोमवार को ताजमहल देखने रायबरेली से आया युवक और इटावा से परिवार के साथ आया बच्चा बेहोश होकर गिर पड़े। ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पोंस टीम ने उन्हें अस्पताल भिजवाया।
उधर, करीब एक दर्जन पर्यटकों ने उल्टी-दस्त, पेट दर्द व बुखार आने पर ताजमहल स्थित डिस्पेंसरी में परीक्षण कराकर दवा ली।
रायबरेली के 23वर्षीय अग्निवीर मौर्य सोमवार को साथियों के साथ ताजमहल देखने आए थे। दोपहर दो बजे के करीब ताजमहल के पश्चिमी गेट पर प्रवेश के लिए वह लाइन में लगे थे। अचानक बेहोश होकर गिर गए। एडीए कर्मचारी गौरव यादव व सुरक्षा एजेंसी एसआइएस के गार्ड जितेंद्र सिंह ने ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पोंस टीम को सूचित किया।
रायबरेली का युवक और इटावा से आया बच्चा हुआ बेहोश
पश्चिमी गेट पार्किंग से एंबूलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया। इसके बाद पर्यटक को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इटावा के अवनीश कुमार का पांच वर्षीय बेटा यश दोपहर 2:10 बजे ताजमहल के पश्चिमी गेट से बाहर आते समय बेहोश होकर गिर गया। क्विक रिस्पोंस टीम ने उसे भी एंबूलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां बच्चे की स्थिति में सुधार होने के बाद स्वजन उसे इटावा ले गए।
ताजमहल स्थित डिस्पेंसरी में तैनात डा. मनोज चौहान ने बताया कि उन्होंने करीब एक दर्जन मरीजों का परीक्षण किया। इनमें से तीन को उल्टी-दस्त, पेट दर्द और तीन को बुखार था। अन्य मरीज दर्द व अन्य समस्याओं से पीड़ित थे। उन्हें दवा दी गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।