Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taj Car Rally: तीन साल बाद, ताज कार रैली में फिर दिखेगा टाइम-स्पीड-डिस्टेंस का रोमांच

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 12:17 PM (IST)

    Taj Car Rally आगरा में 29 अप्रैल से एक मई तक होगी तीन दिवसीय कार रैली। छठी बार होने जा रहा है आगरा में कार रैली का आयोजन। रैली में भाग लेने को विशेष प्रकार की कार की आवश्यकता नहीं होती है। गाड़ी भी अधिक तेज नहीं चलानी होती है।

    Hero Image
    ताज कार रैली का आयोजन इस साल 29 अप्रैल से किया जा रहा है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र पर्यटन, जिला प्रशासन और मोटर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा ताज कार रैली का आयोजन 29 अप्रैल से एक मई तक किया जाएगा। तीन दिवसीय कार रैली में टाइम-स्पीड-डिस्टेंस (टीएसडी) का रोमांच देखने को मिलेगा। रैली के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रैली का आयोजन छठी बार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक हरविजय सिंह बाहिया ने बताया कि ताज कार रैली टीएसडी फार्मेट में होगी। प्रतिभागियों को तीन दिन में 350 से 400 किमी तक गाड़ी चलानी होगी। प्रतिभागियों को कई श्रेणियाें में बांटा गया है, जिनमें लेडीज टीम, मिक्स्ड कपल्स, प्रोफेशनल्स, अमेच्याेर, आगरा आदि शामिल हैं। प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग विजेता होंगे। दिव्यांग ड्राइवर्स के लिए स्पेशल कैटेगरी बनाई गई है। मोटर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि कार रैली का रूट गोपनीय होता है। प्रतिभागियों को रैली के दिन किताब के रूप में रूट की जानकारी दी जाती है। यह रूट विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार कराया जा रहा है। आगरा से यह 70-80 किमी की रेंज में रह सकता है। रैली में भाग लेने को विशेष प्रकार की कार की आवश्यकता नहीं होती है। गाड़ी भी अधिक तेज नहीं चलानी होती है। कच्चे व पक्के रास्तों पर गाड़ी चलानी होगी। प्रेसवार्ता में करन अग्रवाल, राममोहन कपूर, हेमंत जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, सुदेव बरार, रचित अग्रवाल मौजूद रहे।

    इलेक्ट्रोनिक ट्रैकिंग व टाइमिंग का होगा उपयोग

    मोटर स्पोर्ट्स क्लब के सचिव प्रशांत जैन ने बताया कि रैली में इस बार इलेक्ट्रोनिक ट्रैकिंग व टाइमिंग का उपयोग किया जाएगा। रैली में भाग लेने को www.mscagra.com पर पंजीकरण कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी के लिए अमित से संपर्क किया जा सकता है।

    पर्यटन को बढ़ावा देना है उद्देश्य

    उपनिदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि रैली के आयोजन का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसमें आगरा के अलावा चंबल के रिवाइन्स, फतेहपुर सीकरी को जोड़ा गया है। रैली के हास्पिटेलिटी पार्टनर होटल क्लार्क शीराज के महाप्रबंधक अमूल्य कक्कड़ ने रैली से जुड़ने को सम्मान की बात बताया। प्रतिभागियों की ट्रेनिंग होटल क्लार्क शीराज में ही होगी, जिसमें उन्हें रैली की समस्त जानकारी दी जाएगी।

    सुपर सेवर आफर

    रैली में पंजीकरण के लिए सुपर सेवर आफर चल रहा है। 28 मार्च को पंजीकरण शुरू किए जाने के बाद बुधवार शाम तक आठ पंजीकरण हो चुके थे। सुपर सेवर आफर 10 अप्रैल या शुरुआत की 15 एंट्री तक मान्य है।

    2020 व 2021 में नहीं हुई थी रैली

    ताज कार रैली का आयोजन वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से नहीं हो सका था। वर्ष 2020 में मार्च के अंतिम सप्ताह में ताज कार रैली की तिथियां तय की गई थीं, प्रतिभागियों ने पंजीकरण भी करा लिया था। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर रैली को आयोजकों ने स्थगित कर दिया गया था।