Summer Gardening Tips: क्या आप जानते हैं पौधों को भी लगती है गर्मी, पढ़े घर पर ही ठंडी खाद बनाने का तरीका
Summer Gardening Tips हॉर्टिकल्चरिस्ट अनीता यादव के अनुसार इस मौसम में ज्यादा गर्मी के कारण कई पौधे जल जाते हैं या फिर सूखने लगते हैं। गर्मियों में तरल खाद देना पौधों के लिए सही होता है। सब्जी और फल के छिलकों की खाद एवं गोबर की खाद है लाभदायक।
आगरा, तनु गुप्ता। भीषण गर्मी के इस दौर में इंसान तो इंसान पशु−पक्षी से लेकर पेड़ पौधाें तक का भी बुरा हाल है। जी हां, पेड़ पौधे, शीतलता देने वाले पेड़ पौधाें को भी गर्मी लगती है। हॉर्टिकल्चरिस्ट अनीता यादव के अनुसार इस मौसम में ज्यादा गर्मी के कारण, कई पौधे जल जाते हैं या फिर सूखने लगते हैं। ऐसे में, इनकी जड़ों को ठंडक देनी चाहिए और पत्तों में भी नमी बनाई रखनी चाहिए।
होम गार्डनिंग कर रहे लोग कई बार गर्मियों में पौधे सूख जाने की शिकायत करते हैं। हालांकि, कई लोग पौधों को छाया वाली जगह में शिफ्ट कर देते हैं या फिर पौधों के लिए छत पर शेड भी बना देता हैं, लेकिन इसके साथ-साथ जरूरी है कि पौधों को ठंडक वाली खाद भी दें।
इस तरह रखें पौधाें को ठंडा
गर्मियों में तरल खाद देना पौधों के लिए सही होता है। अगर कम्पोस्ट बिन में कचरा जमा कर रहे हैं, तो इसमें से निकला पानी पौधों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर घर पर बनी वर्मीम्पोस्ट खाद बनाने में थोड़ा लिक्विड भी निकलता है, उसे पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही खाद गर्मी के समय पौधों के लिए अच्छी होती हैं।
घर पर इस तरह बनाएं लिक्विड खाद
1- फल और सब्जियों के छिलकों की खाद
यूं तो सभी सब्जियों और फलों के छिलकों में कुछ न कुछ पोषक तत्व होते ही हैं, लेकिन मौसम के हिसाब से मिलने वाली सब्जियों और फलों के लिए छिलकों का उपयोग पौधों के विकास के लिए बहुत अच्छा होता है। जैसे, अभी गर्मियों में तरबूज या खरबूज के ढेर सारे छिलके फेंक दिये जाते हैं, जबकि इनमें पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट के साथ कई और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स शामिल होते हैं। इसके अलावा, प्याज के छिलकों का इस्तेमाल करके भी, अच्छी खाद बन सकती है। इसके लिए आप सब्जियों के छिलकों को पानी में डाल दें। छिलके डूबे उतना ही पानी डालकर, आप इसे ढककर रख दें। हर दिन ढक्क्न हटाकर एक बार इसे मिला लें। तीन से चार दिन के बाद, आपके पौधों के लिए बेहतरीन लिक्विड खाद बनकर तैयार हो जाएगी। इसे आप पानी के साथ मिलाकर पौधों में डाल सकते हैं।
2- गोबर की खाद
गर्मियों के लिए गोबर की खाद सबसे अच्छी होती है। इसके लिए एक बाल्टी में 5 से 7 लीटर पानी लें। इस पानी में ताज़ा गोबर डालें। पानी में अच्छी तरह से गोबर डुबोने के बाद इसके ऊपर से ढक दें। इसके बाद, इस बाल्टी को ढककर करीब तीन दिनों तक ऐसे ही रखा रहनें दें। तीन दिन बाद, इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे, इसे भी पानी के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें। एक मग गोबर की लिक्विड खाद में तीन से चार लीटर पानी मिलाकर पौधों में डाल सकते हैं।
हॉर्टिकल्चरिस्ट अनीता यादव, आगरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।