Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    REET में शामिल हाेने वाले परीक्षार्थी न हों परेशान, आगरा और ग्वालियर से चलेंगी Special Trains

    By Nirlosh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 03:26 PM (IST)

    राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान के जयपुर या अजमेर तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे विशेष ट्रेन चला रहा है। ग्वालियर से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू भी हो गई है।

    Hero Image
    राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान के जयपुर या अजमेर तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे विशेष ट्रेन चला रहा है। ग्वालियर से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू भी हो गई है। ये ट्रेनें 27 सितंबर तक मिलेंगी। इससे परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी। परीक्षा में शामिल होने जाने के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव के अनुसार, गाड़ी संख्या 09641 अजमेर-आगरा स्पेशल अनारक्षित एक्सप्रेस का संचालन 25 सितंबर को किया जाएगा। ये अजमेर स्टेशन से सुबह आठ बजे चलकर आगरा छावनी स्टेशन पर दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी। इसी दिन रात 8:20 बजे आगरा छावनी से चलकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09643 अजमेर-आगरा रीट परीक्षा स्पेशल अनारक्षित एक्सप्रेस 26 सितंबर को शाम 7:50 बजे अजमेर स्टेशन से चलकर आगरा छावनी स्टेशन पर सुबह तीन बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09644 आगरा-अजमेर स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर को आगरा छावनी स्टेशन से सुबह 4:15 बजे चलकर दोपहर 1:30 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04173 ग्वालियर-जयपुर स्पेशल ट्रेन शाम 6:15 बजे ग्वालियर स्टेशन से चलकर अगली सुबह 3:10 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 व 25 सितंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 04174 जयपुर-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन जयपुर स्टेशन से सुबह 6:40 बजे चलकर रात 9:35 बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचेगी। ये 25 और 26 सितंबर को चलेगी। बता दें कि रीट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हजारों परीक्षार्थी शामिल होते हैं। ये दोनों प्रदेश राजस्थान के नजदीक हैं। हर बार हजारों की संख्या में इन दोनों प्रदेशों के परीक्षार्थी रीट में शामिल होते हैं। एसके श्रीवास्तव का कहना है कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उत्तर-मध्य रेलवे ने यह सुविधा दी है।