Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बंद हुआ बाजार, घरों में घुस बचाई जान, मंटोला में पथराव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2019 11:50 PM (IST)

    तंग गली में पथराव के बाद आधा घंटे तक अटकी रही लोगों के सांस, बवाल के बाद छावनी बना मंटोला, फोर्स के साथ गश्त करते रहे अफसर

    बंद हुआ बाजार, घरों में घुस बचाई जान, मंटोला में पथराव

    आगरा, जागरण संवाददाता। शहर का अति संवेदनशील इलाका। तंग गली और अंधेरा। ऐसे में जब दोनों ओर से पत्थर और बोतलों की फिंकाई हुई तो इसकी आग आसपास के इलाकों तक पहुंचने लगी। मंटोला में बाजार बंद हुआ तो टीला नंदराम में लोगों ने घरों में घुसकर जान बचाई। इसके बाद घरों के दरवाजे मामला शांत होने के बाद ही खुले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंटोला के टीला नंदराम में रविवार रात 8.30 बजे दो संप्रदायों के युवकों में मारपीट ने कुछ मिनटों में ही सांप्रदायिक रूप ले लिया। पहले मुंडा पाड़ा और ढोली खार के युवकों ने टीला नंदराम में तीन घरों पर पथराव किया। इसके बाद टीला नंदराम से भी काफी संख्या में लोग प्रमोद के साथ गए। दोनों ओर से पथराव और फाय¨रग होने लगी। इससे मुहल्ले में भगदड़ मच गई। बवाल बढ़ने की आशंका पर मंटोला बाजार बंद हो गया। ढोली खार, नाई की मंडी तक मिश्रित आबादी वाले इलाके में लोग दहशत में आ गए। मगर, बवाल के बाद पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में मंटोला में पहुंच गया। थोड़ी देर में ही पूरा इलाका छावनी बना दिया।

    पुलिस के सामने भी हुआ पथराव

    टीला नंदराम में दोनों पक्षों के बीच पथराव के समय पुलिस पहुंच गई थी। इसके बाद भी बलवाई पथराव करते रहे। शहरभर के पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद बलवाई मौके से भाग गए। अफवाहों का बाजार रहा गर्म

    मंटोला में हुए बवाल के बाद शहर में अफवाह फैलने लगी। लोग एक दूसरे को कॉल कर पूछते रहे।

    कई गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त

    टीला नंदराम में पथराव के दौरान गली में खड़ी एक्टिवा समेत कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।