CCTV से खुलासा, लड्डू गोपाल और देवी की मूर्तियां चोरी करने वाले चंद घंटे में पकड़े; आगरा पुलिस का किया सम्मान
आगरा के कमलानगर में देवी मंदिर से मूर्तियां चोरी हो गईं। थाना कमलानगर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और मूर्तियां बरामद कीं। श्रद्धालुओं ने भगवान की प्रतिमाएं सुरक्षित मिलने पर पुलिस का सम्मान किया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। कमलानगर के बी ब्लॉक में सोमवार रात देवी मंदिर से चोरों ने देवी मां और लड्डू गोपाल की मूर्तियां चोरी कर लीं। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई।इसके बाद थाना कमलानगर पुलिस द्वारा लगवाए सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देख पुलिस कुछ ही घंटों में अपराधियों तक पहुंच गई। दोनों चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद की गईं। भगवान की प्रतिमाएं सुरक्षित वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का सम्मान किया।
प्रभारी निरीक्षक निशामक त्यागी ने बताया कि सोमवार रात बी ब्लॉक स्थित देवी मंदिर से लड्डू गोपाल और देवी की मूर्तियां चोरी होने की सूचना मिली। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में आरोपित चोरी करते हुए दिख रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल अपने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से चोराें के बारे में जानकारी जुटाना शुरू की।
थाना कमलानगर पुलिस द्वारा लगाए सीसीटीवी बने कामगार
इंटरनेट के माध्यम से उनकी तस्वीरें लोगों में सर्कुलेट की गईं। काफी प्रयास के बाद यमुना पुल के नीचे से जीवनी मंडी,कृष्णा कालोनी के गौरव वर्मा और कमलानगर बी ब्लॉक के भारत पराशर चोरी की मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों को जेल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।