Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stevens Johnson Syndrome: बात सेहत की; कोरोना के बाद खुद ले रहे सर्दी बुखार में दवा, स्टीवन जानसन सिंड्रोम से शरीर पर पड़े फफोले

    बच्चों में भी ड्रग एलर्जी बढ़ गई है बुखार और शरीर में दर्द होने पर काम्बीनेशन दवा दे दी जाती है।शरीर पर दाने निकल रहे हैं। बुखार में दर्द होने पर पैरासीटामोल टेबलेट ही लेनी चाहिए अन्य दवा डाक्टर के परामर्श से लें। एक बार जिस दवा से ड्रग एलर्जी हो जाए उसका नाम लिख लें और वह दवा जिस ग्रुप की है उस ग्रुप की कोई दवा ना लें।

    By Ajay DubeyEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    कोरोना के बाद खुद ले रहे सर्दी बुखार में दवा, स्टीवन जानसन सिंड्रोम से शरीर पर पड़े फफोले

    जागरण संवाददाता, आगरा। सर्दी जुकाम, बुखार और शरीर में दर्द है। खुद ही दवा खरीद कर खा ली। इससे ड्रग एलर्जी दवा का दुष्परिणाम के मामले बढ़ने लगे हैं।

    एसएन मेडिकल कालेज के चर्म रोग विभाग की ओपीडी में 10 प्रतिशत मरीज ड्रग एलर्जी के आ रहे हैं, इसमें स्टवीन जानसन सिंड्रोम एसजेएस के मरीज भी हैं। इसमें शरीर में जगह जगह फफोले पड़ जाते हैं।

    सर्दी जुकाम की दवाएं ले रहे खुद

    कोरोना काल के बाद से लोगों ने सर्दी जुकाम सहित सामान्य बीमारियों में खुद ही दवा लेना शुरू कर दिया है। अस्थमा से लेकर ब्लड प्रेशर की दवा भी मरीज डाक्टर के परामर्श के बिना ले रहे हैं। इससे ड्रग एलर्जी बढ़ने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन सौ से पांच सौ मरीज

    एसएन मेडिकल कालेज के चर्म रोग विभाग के अध्यक्ष डा. यतेंद्र चाहर ने बताया कि ओपीडी में 300 से 350 मरीज परामर्श लेने आते हैं। इसमें से 10 प्रतिशत ड्रग एलर्जी की समस्या के साथ आ रहे हैं। दर्द निवारक, बुखार, एंटीबायोटिक लेने से शरीर पर लाल चकत्ते, दाने निकल रहे हैं। होठ सूज रहे हैं, गले में सूजन आ रही है। वहीं, 30 प्रतिशत मरीजों को एसजेएस हो रहा है, इसमें शरीर में जगह जगह फफोले पड़ रहे हैं। मुंह के अंदर और जननांग पर भी फफोले पड़ जाते हैं।

    कुछ केस टाक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस के भी आ रहे हैं। इसमें मरीज पूरे शरीर पर फफोले पड़ने से गंभीर हालत में आते हैं, इन्हें भर्ती करना पड़ रहा है। मरीज की हिस्ट्री लेने पर पता चल रहा है कि उन्होंने डाक्टर के परामर्श के बिना खुद ही दवा ले ली थी। इससे ड्रग एलर्जी हो गई। इसे ठीक होने में सात दिन से एक महीने का समय लग रहा है।

    मेफ्टाल के लिए अलर्ट, ड्रेस सिंड्रोम का खतरा

    राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस की स्थानीय प्रभारी एसएन मेडिकल कालेज की डा. अलका यादव ने बताया कि दिसंबर में मेफ्टाल के सेवन से ड्रेस सिंड्रोम की आशंका का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें शरीर पर लाल चकत्ते, बुखार के साथ लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है। इससे घबराएं नहीं, इस तरह की समस्या होने पर एसएन के फार्माकालोजी विभाग कमरा नंबर 315 में किसी भी दवा से कोई दुष्परिणाम हो रहा है तो उसे रिपोर्ट कर सकते हैं। दवाओं के दुष्परिणाम के लिए हर महीने अलर्ट जारी होता है।