Agra Expressway: आगरा एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़, जाली काट ढाबे और दुकानों के लिए बनाए रास्ते
आगरा एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सड़क किनारे अवैध ढाबों और दुकानों के लिए जालियाँ काटी जा रही हैं जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। 2024 में यहाँ सबसे ज्यादा मौतें हुईं। फतेहाबाद क्षेत्र में अवैध पार्किंग के कारण कई हादसे हुए हैं। अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा एक्सप्रेसवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीते वर्ष भी इसी एक्सप्रेसवे पर सबसे ज्यादा हादसे हुए थे। हादसों के पीछे एक वजह सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े होने वाले वाहन भी हैं। वाहन यहां खोले गए ढाबे व दुकानों के कारण खड़े होते हैं। जाली काटकर इनके लिए रास्ता बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के सभी छह एक्सप्रेसवे की तुलना में वर्ष 2024 में आगरा एक्सप्रेसवे पर सबसे अधिक 162 लोगों की मृत्यु हुई थी। इस वर्ष भी आए दिन आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे हो रहे हैं। हाल में सबसे ज्यादा हादसे फतेहाबाद क्षेत्र में हुए हैं। यहां कई हादसे एक्सप्रेसवे पर अवैध तरीके से वाहनों को खड़े किए जाने के कारण हुए। एक्सप्रेसवे के किनारे ढाबे और दुकानों के खुल जाने के कारण वाहन खड़े होते हैं।
ढाबा-दुकान खुलने से सड़क किनारे खड़े हो जाते हैं वाहन
कई ढाबा व दुकान संचालकों ने एक्सप्रेसवे पर लगी जाली को काटकर अवैध रास्ते बना दिए हैं। सुविधाओं की बात करें तो 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर केवल चार रेस्ट एरिया (दोनों ओर दो-दो) बनाए गए हैं। जो भारी और लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों की संख्या के मुकाबले कम हैं।
इस तरह किया सुरक्षा से खिलवाड़
समय-समय पर आगरा एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जानवरों को एक्सप्रेसवे पर आने से रोकने के लिए दोनों ओर जालियां बनाई गई हैं। कई स्थानों पर सर्विस रोड के किनारे ढाबे और दुकानें खोली गई हैं। एक्सप्रेसवे पर लगी कटीते तारों की बाड़ को कुछ दुकानदारों व ढाबा संचालकों ने काट दिया है। इस कारण वाहन एक्सप्रेसवे पर खड़े करके लोग इन ढाबों और दुकानों पर चले आते हैं। तार बाड़ कटे होने के कारण जानवर भी एक्सप्रेसवे पर चढ़ जाते हैं।
फतेहाबाद क्षेत्र में हाल में हुए प्रमुख हादसे
- 3 जुलाई की रात ट्रक में प्राइवेट बस पीछे से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मृत्यु हो गई तथा सात लोग घायल हो गए।
- 5 जुलाई की सुबह माइलस्टोन खड़ी कार में कंटेनर ने टक्कर मार दी। कार सवार चार लोग घायल हो गए।
- 7 जुलाई की रात एक्सप्रेसवे पर ट्रक में पीछे से प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में बस में सवार बीस यात्री घायल हो गए।
- 12 जुलाई की रात माइलस्टोन नंबर 24 के पास तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रॉला में टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हुए।
ढाबे और दुकानें उनकी अपनी जगह पर खुली हैं। तार बाड़ को काटने वालों को समय-समय पर चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। जल्द ही सीसीटीवी से निगरानी और बेहतर होगी। इसके बाद कार्रवाई का दायरा और बढ़ाया जाएगा। लोगों से भी अपील है वह व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करें। - आरएन सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी यूपीडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।