Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: सस्ता हो सकता है लाइट एंड साउंड शाे का टिकट, प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कम की जाएंगी दरें

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 01:48 PM (IST)

    आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में एडीए द्वारा आयोजित साउंड एंड लाइट शो का टिकट अब केवल 20 रुपये का हो सकता है। पहले यह टिकट 100 रुपये का था लेकिन दर्शकों की कमी के कारण प्रभारी मंत्री के निर्देश पर दर कम की जा रही है। एडीए ने इस शो पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए थे जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों का प्रदर्शन शामिल है।

    Hero Image
    शहीद स्मारक में हाेने वाले साउंड एंड लाइट शो में नजर आतीं भारत माता। सौजन्य एडीए।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एडीए द्वारा संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में शाम को कराए जाने वाले साउंड एंड लाइट शो की टिकट 20 रुपये करने की तैयारी है। दर्शकों के नहीं आने पर पथकर समिति की बैठक में टिकट दर कम करने का प्रस्ताव रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी समीक्षा बैठक में शो की टिकट दर कम करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एडीए ने टिकट 20 रुपये करने का निर्णय लिया है।

    एडीए ने एक अप्रैल को संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में आजादी के आंदोलन पर आधारित साउंड एंंड लाइट शो शुरू किया था। इसमें आगरा के स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को भी शामिल किया गया था। एडीए ने यहां म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया था।

    एडीए द्वारा संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक में की गई थी शो की शुरुआत

    मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना में शहीद स्मारक के सुंदरीकरण व शो पर करीब आठ करोड़ रुपये की लागत आई थी। शो के टिकट की दर भारतीय दर्शकों के लिए 100 रुपये व विदेशी पर्यटकों के लिए 350 रुपये रखी गई थी। शो व म्यूजिकल फाउंटेन देखने शुरू में तो दर्शक उमड़े, लेकिन बाद में यह संख्या निरंतर गिरती चली गई। स्कूली ग्रुपों काे बुलाने के प्रयासों पर भी बात नहीं बन सकी थी।

    प्रभारी मंत्री ने दिए थे निर्देश, पथकर की बैठक में भी रखा गया था प्रस्ताव

    जिले के प्रभारी मंत्री व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने 15 जून को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में शो के टिकट की दर कम करने के निर्देश दिए थे। एक जुलाई को हुई पथकर सलाहकार समिति की बैठक में एडीए द्वारा शो का टिकट 50 रुपये करने का प्रस्ताव रखा था। मंडलायुक्त ने इसे और कम करने के निर्देश दिए थे।

    अधिशासी अभियंता (विद्युत) आरआरपी सिंह ने बताया कि, साउंड एंड लाइट शो का टिकट 20 रुपये किया जाएगा। इसे शीघ्र ही लागू कर दिया जाएगा।

    दिन के टिकट में कोई परिवर्तन नहीं

    एडीए द्वारा दिन के टिकट में कोई परिवर्तन् नहीं किया जा रहा है। यहां दिन का टिकट 20 रुपये का है।