Solar Eclipse 2022: आगरा के युवा ने खींची सूर्यग्रहण की दुर्लभ तस्वीर, दिख रही सूरज की सतह, Instagram पर वायरल
Solar Eclipse 2022 आगरा के युवा शिवम बंसल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सूरज की सतह भी स्पष्ट नजर आ रही है। कुल 15 जीबी की सैकड़ाें तस्वीर कैद कीं और उसके बाद इन्हें इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर की मदद से प्रोसेस किया।

आगरा, जागरण संवाददाता। 27 साल बाद दीपावली के बाद लगे आंशिक सूर्य ग्रहण को अपने कैमरे में कैद करने के लिए शहर के शौकिया फोटोग्राफरों ने हफ्तों से तैयारी की हुई थी। किसी ने मेहताब बाग को चुना तो किसी को अपार्टमेंट की छत पर पसंद आई। प्रोफेशनल फोटोग्राफरों ने जहां अपने हाइ रेजोल्यूशन वाले कैमरों की मदद ली तो अधिकतर शौकिया फोटोग्राफरों ने अपने मोबाइल से ही फोटो खींचे। इन्हीं के बीच आगरा के युवा शिवम बंसल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सूरज की सतह भी स्पष्ट नजर आ रही है।
ये भी पढ़ेंः पक्षियाें के व्यवहार पर भी पड़ा सूर्यग्रहण का असर
शिवम ने यूं किया नजारा कैद
23 साल के शिवम बंसल ने टेलीस्कोप, स्पेशलाइज्ड हाइड्रोजन अल्फा सोलर फिल्टर की मदद से सूर्य के क्रोमोस्फियर की फोटो खींची। फोटो को साफ करने के लिए कई तरह के साफ्टवेयर की भी मदद ली। शिवम ने कुल 15 जीबी की सैकड़ाें तस्वीर कैद कीं और उसके बाद इन्हें इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर की मदद से प्रोसेस किया। इसके बाद चुनिंदा तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके बाद यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं।
फाेटाेग्राफर क्लब के सदस्य भी रहे एक्टिव
फोटोग्राफर क्लब आफ आगरा के सदस्य वेदपाल धर ने सूर्यग्रहण को अपने कैमरे में कैद करने के लिए अपने घर की छत पर पूरा सेटअप लगाया। वेदपाल बताते हैं कि जब सूर्य में ग्रहण का आकार दिखने लगा, तभी उन्होंने फोटो खींचा। इसके अलावा कईयों ने अपने मोबाइलों से भी फोटो खींचे। आवास विकास कालोनी निवासी सोनू शाक्य ने बताया कि उन्होंने अपने घर की छत से ही अपने मोबाइल से फोटो खींचे। सूर्यग्रहण के समय कई लोग शहर के रेलवे ओवर ब्रिजों से या फ्लाइओवरों से फोटो खींचे। अपने दोपहिया या चार पहिया वाहन रोककर लोग फोटो खींचते नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।