Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच बस और ट्रक की भिड़ंत, 23 सवारियां घायल; पांच की हालत गंभीर

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:19 AM (IST)

    Agra Lucknow Express way Accident फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी स्लीपर कोच मंगलवार सुबह तीन बजे आगे जाते ट्रक से टकरा गई। बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा के अधिकारियों ने घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में चालक समेत 23 सवारियां घायल हो गईं। सभी को फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच और ट्रक की भिड़ंत, 23 सवारियां घायल; पांच की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी स्लीपर कोच मंगलवार सुबह तीन बजे आगे जाते ट्रक से टकरा गई। बस में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा के अधिकारियों ने घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में चालक समेत 23 सवारियां घायल हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी को फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। स्लीपर कोच सवारियों को लखनऊ से लेकर यमुना नगर हरियाणा जा रही थी। दुर्घटना का कारण स्लीपर कोच के चालक को झपकी आना बताया गया है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को एसएन में भर्ती कराया गया है।

    लखनऊ से हरियाणा जा रही थी बस

    घटना मंगलवार सुबह लगभग तीन बजे की है। लखनऊ से स्लीपर कोच सवारियों को लेकर हरियाणा के यमुना नगर जा रही थी। फतेहाबाद क्षेत्र में बस ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। सवारियों में चीख-पुकार मच गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौहान,चौकी प्रभारी लुहारी अनुज शर्मा और यूपीडा के मुख्य अधिकारी आरएन सिंह, सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी,सोबरन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

    पुलिस और यूपीडा की टीम ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला।घायलों को फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों सीमा शर्मा, मोहित, चालक करनाल निवासी गौरव, सुभाष चंद्र और अनीता को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में STF का बड़ा खुलासा, रीवा के रिसार्ट में तीन हजार अभ्यर्थियों को रटाए गए थे उत्तर