Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा गायकों को हुनर दिखाने का मौका, शुभम जैन का सिंगिंग सेंसेशन्‍स प्‍लेटफार्म दे रहा ऐसी प्रतिभाओं को

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 08:04 PM (IST)

    वैसे तो प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है लेकिन हर टैलेंट को एक प्लेटफार्म की एक अवसर की दरकार रहती है। डिजिटल प्‍लेटफार्म पर सिंगिंग सेंसेशन ...और पढ़ें

    Hero Image
    डिजिटल प्‍लेटफार्म सिंगिंग सेंसेशन पर प्रस्‍तुति देते शुभम जैन।

    आगरा, जागरण टीम। सधे हुए सुरों को मुकाम तक पहुंचाने के लिए आज के समय में कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। कई रियलिटी शो इसे लेकर काम कर चुके हैं तो कई जारी है। इन सभी के बीच एक उभरता हुए नाम सामने आ रहा है सिंगिंग सेंसेशन। सिंगिंग सेंसेशन, जिसने सिंगर्स को नई पहचान दी है। एक ऐसी शुरुआत की है जिसकी कई उभरते हुए सितारों को दरकार थी। सिंगिंग सेंसेशन के कारवां की शुरुआत की शुभम जैन ने। आगरा में युवा गायकों को मंच उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही ऑडिशन लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शुभम की मंशा थी ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को एक मंच पर लाने की, जो कुछ करना चाहते हैं। नाम कमाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से शुभम ने सिंगिंग सेन्सेशन नाम से वेब पोर्टल बनाया। मेहनत और अपने यूनिक कॉन्सेप्ट के कारण इस अनोखे वेब पोर्टल ने एक ही साल में संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

    अपने इस सफर के बारे में शुभम कहते हैं कि वैसे तो प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है, लेकिन हर टैलेंट को एक प्लेटफार्म की, एक अवसर की दरकार रहती है। सही प्लेटफॉर्म मिलने पर वह अपने प्रतिभा को सबके सामने दर्शा पाता है। वह सही मंजिल की ओर आगे बढ़ पाता है। शुभम बताते हैं कि रियलिटी शोज और विभिन्न शोज से प्रतिभाएं आगे तो आती हैं, लेकिन जब तक शो का माहौल रहता है, उसका चार्म रहता है तब तक ही उस सिंगर की पूछ रहती है। यही कारण है कि सिंगिंग सेंसेशन एक बड़ा मौका बनकर सामने आया है। ऐसे में सिंगिंग सेन्सेशन उनके लिए एक बेहतरीन माध्यम बनकर उभरेगा।

    खर्च और मार्केटिंग का जिम्मा भी खुद का

    सिंगिंग सेंसेशन काम कैसे करता है, इस सवाल पर शुभम ने बताया कि वे अपने पोर्टल के माध्यम से गायकों को मंच तो उपलब्ध कराते ही हैं, साथ ही उस गाने पर होने वाले ख़र्च और उसकी मार्केटिंग का जि़म्मा भी ख़ुद उन्हीं का होता है। एक खास बात यह भी है कि सिंगिंग सेंसेशन नए गायकों के साथ ही स्थापित कलाकारों के लिए भी है। पिछले साल रिकॉर्ड कायम करने वाले गाने तेरा घाटा फ़ेम मशहूर गायक गजेंद्र वर्मा को भी अपना मंच उपलब्ध कराने जा रहे हैं। उनके साथ पांच गानों का एक एक्सक्लूसिव एलबम जल्द सिंगिंग सेंसेशन पर लॉन्च किया जाएगा। शुभम ने बताया कि उम्मीद है कि सोनू निगम और मोनाली ठाकुर भी सिंगिंग सेंसेशन का हिस्सा बनेंगे।