Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुम तो ठहरे परदेसी..गायक अल्ताफ राजा ने चिश्ती की दगाह में की चादरपोशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 06:22 AM (IST)

    रविवार तीसरे पहर चार बजे गुलिस्तां पार्किंग में पहुंचे। वीआइपी गेट से किया प्रवेश शिल्पकला और स्थापत्य कला देख हुए मुग्ध

    Hero Image
    तुम तो ठहरे परदेसी..गायक अल्ताफ राजा ने चिश्ती की दगाह में की चादरपोशी

    जागरण टीम, आगरा। तुम तो ठहरे परदेसी.. गीत से चर्चा में आए गायक अल्ताफ राजा ने रविवार को सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में पहुंचकर चादरपोशी करी। उन्होंने मन्नत का धागा बांधा और सजदा कर अमन की दुआ मांगी। वह तीसरे पहर चार बजे गुलस्तिां पार्किंग में पहुंचे और सीएनजी बस से दीवान-ए-आम गए। वीआइपी गेट से दीवान-ए-खास, अनूप तालाब, जोधाबाई पैलेस, पंचमहल समेत मुगलिया सल्तनत की स्थापत्य कला को देखकर मुग्ध हो गए। उन्होंने शिल्पकला के बारे में जानकारी भी हासिल की। इसके बाद दरगाह परिसर स्थित शाही जामा मस्जिद और बुलंद दरवाजा का भी अवलोकन किया। बुलंद दरवाजा की ऊंचाई देख वह आश्चर्यचकित हो गए। ताज कप वुशू प्रतियोगिता में पिनाहट के दो खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण टीम, आगरा। पिनाहट स्थित हजारी लाल पाराशर स्कूल के दो खिलाड़ियों ने ताज कप वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छठवीं ताज कप वूशु प्रतियोगिता शास्त्रीपुरम के सेंट वीएस पब्लिक स्कूल में 14 से 16 मई तक हुई थी। इसमें 45 किलोग्राम भार वर्ग में प्रशांत पचौरी निवासी पिनाहट और 80 किलोग्राम भार वर्ग में मोहित तोमर निवासी करकोली ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण जीता। हजारीलाल पाराशर स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन पाराशर ने दोनों खिलाड़ियों व कोच रिपुदमन सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर नीरज पाराशर, गौरव पाराशर, राहुल परिहार, आदेश शर्मा, धर्मेंद्र परिहार, सर्वेश बघेल, सुनील तिवारी, अनुज परिहार, शिल्पा भदौरिया, चित्रांशी शर्मा मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में लिया भाग

    जागरण टीम, आगरा। सैंया के कुनाल पब्लिक स्कूल में शनिवार से समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा चार से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समर कैंप में क्रिकेट, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग, नृत्य, कंप्यूटर, मेंहदी, संगीत, कला आदि प्रतियोगिताएं हुईं। स्कूल निदेशक नीता त्यागी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मनीष, पवन, मुकेश, हिना खान, गीता यादव मौजूद रहे। मनोज बने महासभा के निर्वाचन मंडल के सदस्य

    जागरण टीम, आगरा। माथुर वैश्य मंडल के पूर्व मंत्री मनोज गुप्ता ने महासभा के निर्वाचन मंडल के सदस्य के रूप में शपथ ली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता तथा महामंत्री सुनील गुप्ता की मौजूदगी में निर्वाचन मंडल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।