भूल से भी न खाएं अपनी मर्जी से ये दवाएं वरना भुगतना पड़ेगा घातक परिणाम
चिकित्सकों के अनुसार किसी भी छोटी बीमारी में डॉक्टर की बिना सलाह के दवा लेना बन सकता है घातक।
आगरा [जागरण संवाददाता]: मौसम में बदलाव का समय चल रहा है। ऋतु परिवर्तन के इस वक्त में कई बीमारियां घेर लेती हैं। ऐसे में कई लोग बिना सोचे- समझे अपने मन से ही दवाइयां खरीद लेते हैं। स्वयं के डॉक्टर बनकर जरा सी तकलीफ में दवाएं ले लेते हैं। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ के अनुसार शरीर के किसी समस्या में खुद से दवाई लेना सबसे बड़ी गलती होती है। कई बार ऐसा करने से जरा सा रोग भयानक रूप ले लेता है।
डॉ. कुलश्रेष्ठ कहते हैं कि कई दवाइयों के बारे में हमारी गलत धारणा बनी हुई है जिसके चलते हमें कई स्वास्थ्य समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। अच्छा होगा कि आप इन गलत धारणाओं को भूल कर भी न अपनाएं। और इनके पीछे की सच्चाई को जान लें।
नींद की गोलियां
आमतौर पर नींद की गोलियां अत्यधिक नशीली होती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे दिमाग की हरकातों पर प्रभाव डालती हैं। यह दवाई मनुष्य की पूरी दिनचर्या को खराब कर देती है। साथ ही लगातार यह दवाई खाने से शरीर पर धीरे- धीरे इसका प्रभाव कम होने लगता है, जिससे हाई डोज की दवाई खानी पड़ जाती है। इसके लगातार सेवन से अवसाद भी हो जाता है।
ऐन्टैसिड
यह दवाई जो आप पेट खराब होने पर लेते हैं, आपको फायदे की जगह पर नुकसान पहुंचा सकती है। इसको अगर कभी कभार लिया गया तो ठीक वरना यह आपके प्राकृतिक पाचन तंत्र को खराब कर सकती है। फिर आपका शरीर जरुरी पोषक तत्व को ठीक से ग्रहण नहीं कर पाएगा, जिससे किडनी में स्टोन, पाइल्स और पेट का अल्सर होने की संभावना होती है।
सर्दी और जुखाम की दवा
आमतौर पर सारी ही सर्दी और जुखाम की दवाइयां बच्चों के लिये खतरनाक होती हैं। यह फेफड़ों को प्रभावित करती हैं। अगर इन दवाइयों का ओवरडोज हो जाए तो साइड इफेक्ट हो सकता है और शायद मृत्यु भी।
सिरदर्द की दवा
हो सकता है कि इन दवाओं को खाने से तुरंत राहत मिल जाए लेकिन यह दवाएं आगे चल कर बहुत परेशानी खड़ी कर सकती हैं। इसलिये कोशिश कीजिये कि दवा ना खाएं और सिर की मसाज ले लें।
डिप्रेशन की दवा
इस दवा के भी कई खतरनाक साइड इफेक्ट होते हैं। यह दवाई मस्तिष्क के एक क्षेत्र पर प्रभाव डालती है जो कि सेरोटोनिन और ग्लूकोज लेवल को नियंत्रित करता है। यही कारण है कि आप इस दवाई का सेवन करने से मोटे होते चले जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।