शुभ लाभ फेम राहुल सिंह अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए आगरा में जल्द आएंगे नजर
अभिनेता राहुल सिंह ने आने वाले और स्ट्रगलिंग कलाकारों के लिए हिट हॉट नाम का एक म्यूजिक चैनल भी शुरू किया है। इस चैनल के माध्यम से वह नए टैलेंट को बतौर कलाकार मौका दे रहे हैं। एक फिल्म शूटिंग के सिलसिले में वह आगरा में रहेंगे।

आगरा, जागरण टीम। टीवी और फिल्मों में अपना जादू बिखेरने वाले जाने-माने अभिनेता राहुल सिंह जल्द ही आगरा में शूटिंग के सिलसिले में नजर आने वाले हैं। बता दें कि स्टार भारत पर क्या हाल मिस्टर पांचाल, सोनी टीवी पर तेरा क्या होगा आलिया और एंड टीवी पर शादी के सियापे, जैसे सीरियल्स से सबके दिल में अपनी जगह बनाने वाले राहुल सिंह जल्द ही नई फिल्म में नजर आएंगे। हाल ही में वे सोनी पर प्रसारित अपने नए टीवी शो शुभ-लाभ में दर्शकों के बीच छाप छोड़ चुके हैं।
राहुल ने शुभ लाभ में एक बेहद ही अनोखा किरदार निभाया है, जिसमें वह सीरियस के साथ साथ कॉमेडी रोल में भी दिखे। यह मिश्रण लोगों ने काफी हद तक पसंद किया है। आगरा शूटिंग के लिए बेहद जाना माना शहर है, यहां आए दिन किसी न किसी फिल्म या वेब सीरीज की शूटिंग होती ही रहती है। बता दें कि फिल्म "धनंजय" जिसके निर्देशक राहुल परासर हैं, उसकी शूटिंग की शुरुआत बस होने होने जा रही है। माना जा रहा है कि आलिया के बाद अब राहुल भी जल्द ही शूटिंग के दौरान आगरा में नजर आने वाले हैंं, इस फिल्म में राहुल सिंह बेहद अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
राहुल सिंह का मानना है कि किसी भी किरदार को चुनने से पहले उसे सही से समझना जरूरी है, और वह जब तक किसी किरदार से संतुष्ट नहीं हो जाते, वह काम नहीं करते हैं। टीवी व ओटीटी के विषय में बात करते हुए राहुल कहते हैं कि भले ही युवा वर्ग ओटीटी की तरफ आकर्षित हो रहे हों और पसंद कर रहे हों, लेकिन टीवी आज भी वहीं हैं जहां कल था। महिलाएं आज भी टीवी ही देखना पसंद करती हैं और दर्शकों की संख्या में सबसे अधिक महिलाएं ही हैं। एक कलाकार को जो भी प्लेटफार्म मिले, वह सब उनके लिए बेहतर है क्योंकि कोई भी प्लेटफार्म कम नहीं है।
अभिनेता राहुल सिंह ने आने वाले और स्ट्रगलिंग कलाकारों के लिए हिट हॉट नाम का एक म्यूजिक चैनल भी शुरू किया है। इस चैनल के माध्यम से वह नए टैलेंट को बतौर कलाकार मौका दे रहे हैं। वह चाहते हैं कि किसी भी कलाकार को उस मशक्कत से न गुजरना पड़े, जिससे वह गुजर चुके हैं, इसलिए वह उनके लिए नई नई योजना बना रहे हैं। क्योंकि कई बार संघर्ष के दबाव में कला दब कर रह जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।