44 भूमाफिया की संपत्तियों की तलाश, जल्द होंगी कुर्क
भूमाफिया और उनके स्वजन जमीनों की नहीं कर सकेंगे खरीद-बिक्री डीएम ने सभी एसडीएम को जारी किए दिशा-निर्देश

आगरा, जागरण संवाददाता । जिला प्रशासन ने 44 भूमाफिया के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम ने सभी एसडीएम को माफिया की संपत्तियां को तलाशने और फिर उन्हें कुर्क करने के आदेश दिए हैं। जिले के दस उप निबंधक कार्यालयों को भूमाफिया की सूची भेज दी गई है। भूमाफिया और उनकी पत्नी, बेटा-बेटी के नाम जो भी जमीन हैं, उनकी खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि भूमाफिया या उनके परिवार के सदस्यों की जमीनों की खरीद-बिक्री होती है तो इसके लिए उप निबंधकों को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। भूमाफिया की संपत्तियों की तलाश के लिए तहसीलों की टीम लगेंगी। इसकी अलग से सूची तैयार होगी, जो संपत्तियां कुर्क होंगी, उनकी नीलामी की जाएगी।
रज्जो जैन की छह करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क : जीवनी मंडी रोड स्थित जोंस मिल प्रकरण में तीन लोगों को भूमाफिया घोषित किया गया था। इनमें राजेंद्र प्रसाद जैन उर्फ रज्जो जैन भी शामिल हैं। छह माह पूर्व पुलिस-प्रशासन की टीम ने उनकी छह करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।
हर सप्ताह पहुंचती हैं शिकायतें : कलक्ट्रेट और छह तहसीलों में जमीनों पर कब्जे को लेकर हर सप्ताह आठ से दस शिकायतें पहुंचती हैं। इनकी जांच के आदेश दिए जाते हैं।
ये हैं भू माफिया
- राजेंद्र प्रसाद जैन उर्फ रज्जो जैन, बेलनगंज
- सरदार कंवलदीप सिह, संजय प्लेस
- सुरेश चाहर, बाग फरजाना
- अशोक चाहर, बाग फरजाना
- बनवारी लाल, ककरैठा
- चेतन जादौन, राशि नगर, सिकंदरा
- वीरेश कुमार, आवास विकास कालोनी, सेक्टर 11
- भूपेंद्र जादौन, रामजीधाम, सिकंदरा
- सोनू यादव, नगला मोहनलाल
- शैलेंद्र अग्रवाल, निर्भय नगर
- भगवान सिंह, फूलबाग, सदर बाजार
- दीपू, ट्रांस यमुना कालोनी
- मोनू यादव, नगला मोहन लाल
- बनवारी लाल वर्मा, रहन कलां
- निहाल सिंह, गढ़ी भदौरिया
- रवि बंसल, केदारनगर
- नरेंद्र कुमार शर्मा, किशोरपुरा
- हरपाल सिंह, शाहगंज
- सत्य प्रकाश, किशोरपुरा
- मनोज कुमार, भोगीपुरा
- सुरेश चंद्र शर्मा नाथ का बाग, जयपुर हाउस
- राजकुमार शर्मा नाथ का बाग, जयपुर हाउस
- रामबाबू नाथ का बाग, जयपुर हाउस
- गिर्राज सिह, शंभू नगर
- भजन लाल, शंभू नगर
- चंद्रशेखर, गढ़ी चांदनी
- कन्हैया, गढ़ी चांदनी
- दिनेश, गढ़ी चांदनी
- बृजेश, गढ़ी चांदनी
- जितेंद्र सिंह, सींगना
- यशपाल सिह, सींगना
- विक्रम सिंह, सींगना
- गुड्डू चाहर, बाग फरजाना
- संजय चाहर, बाग फरजाना
- हेमेंद्र अग्रवाल, जीवनी मंडी
- सुरेंद्र सिंह, अहीरपाड़ा
- बृजेश कुमार, बाईंपुर
- नरेंद्र सिंह, नगला पदी
- निरंजन, नौफरी
- कपूरा, नौफरी
- प्रवेंद्र, नौफरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।