UP News: आगरा में हाइवे पर चलती स्कूल बस में लगी आग, बच्चों ने कूदकर बचाई जान
Agra News स्कूल बस में विभिन्न कक्षाओं के 20 बच्चे सवार थे। बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ रही थी। दिल्ली हाइवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट बस के गियर बॉक्स के नीचे की तरफ आग लग गई। गाड़ी के अंदर धुआं होता देख चालक परिचालक ने बस को किनारे खड़ा किया। बच्चे गाड़ी से कूदकर बाहर निकले।

जागरण संवाददाता, आगरा। दिल्ली हाइवे के गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास चलती स्कूल बस में आग लग गई। स्टाफ और बच्चों ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों और नजदीकी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया। कॉलेज द्वारा दूसरी बस का इंतजाम कर ले जाया गया।
धांधू पुरा ताजगंज स्थित भारतीय बाल विद्या भवन की स्कूल बस में विभिन्न कक्षाओं के 20 बच्चे सवार थे। बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ रही थी। दिल्ली हाइवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास बस के गियर बॉक्स के नीचे की तरफ आग लग गई। गाड़ी के अंदर धुआं होता देख चालक परिचालक ने बस को किनारे खड़ा किया। बच्चे गाड़ी से कूदकर बाहर निकले। हादसे के समय बस में चालक परिचालक समेत बीस छात्र मौजूद थे।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू
बस में आग लगी देख लोगों ने पानी की बोतलों और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू न होने पर नजदीकी पेट्रोल पंप के कर्मचारी पंप पर लगे आग बुझाने के सिलेंडर लेकर आए और आग पर काबू पाया।
हाइवे पर आधा घंटा रहा अफरा तफरी का माहौल
बस में आग लगने से हाइवे पर अफरा तफरी मच गई। बस के पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई। बच्चे चीख पुकार करने लगे। लोगों ने बच्चों को सर्विस रोड पर हनुमान मंदिर के पास इकट्ठा कर खड़ा किया। करीब 45 मिनट तक हंगामे के बाद माहौल सामान्य हुआ। मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।