Agra News: ट्रेन की धमक से ढह गई स्कूल की बिल्डिंग, महज दस वर्ष में जर्जर, हुई थी भ्रष्टाचार की शिकायत
Agra News आगरा के रसूलपुर में भरभराकर ढहा स्कूल। 2008-09 में ही बनाई गई थी उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत। यहां पढ़ने वाले बच्चे तीन महीने पहले किए ग ...और पढ़ें

आगरा, जागरण टीम। भ्रष्टाचार की नींव पर तैयार एक स्कूल की बिल्डिंग मंगलवार की दोपहर को भरभरा कर ढह गई। गनीमत यह रही कि स्कूल में उस समय बच्चे नहीं थे। स्कूल की नींव इतनी कमजोर थी कि वह ट्रेन की धमक मात्र से धराशायी हो गई। इस घटना से गांव में खलबली मच गई। शिक्षा विभाग इस मामले में लीपापोती करने में जुट गया।
कुछ वर्ष पहले ही बनाई गई थी बिल्डिंग
एत्मादपुर के गांव रसूलपुर में उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। इस विद्यालय की बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 2008-9 में हुआ था। महज दस साल के अंदर ही स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई। बच्चों की जान पर खतरा मंडराता देख शिक्षकों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की।
तीन माह पहले ही इस विद्यालय के बच्चों को समीप ही प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया। आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बच्चे विद्यालय के मैदान में भोजन कर रहे थे कि तभी स्कूल की बिल्डिंग तेज आवाज के साथ भरभराकर ढह गई। बिल्डिंग ढहने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत यह रही कि कोई बच्चा मलबे की जद में नहीं आया। सूचना पर शिक्षा महकमे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पूर्व स्टाफ ने की भ्रष्टाचार की शिकायत
उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के तत्कालीन प्रधानध्यापक ने बिल्डिंग के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत आलाअधिकारियों से की थी, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजन आज बिल्डिंग धराशायी हो गई।
स्कूल के पीछे जा रही रेलवे लाइन
उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के पीछे रेलवे की लाइन जा रही है। मंगलवार को दोपहर जैसे ही ट्रेन गुजरी जिसकी धमक से ही बिल्डिंग भरभराकर ढह गई।
- घटिया सामग्री का हुआ था इस्तेमाल
- ग्राम प्रधान रसूलपुर सुनील कुमार ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग वर्ष 2008-9 में बनाई गई थी
- इसके निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था
- पहली बारिश में ही छत झुक गई और टपक रही थी
- प्लास्टर उखड़ रहा था
शिकायत भी की गई, लेकिन ठेकेदार और जिसके संरक्षण में बिल्डिंग बनी वह काफी प्रभावशाली लोग हैं। तमाम शिकायतें उनके प्रभाव के चलते दवा दी गईं। जिसका नतीजा आज सबके सामने है।
हादसे के वक्त बच्चे ग्राउंड में खेल रहे थे
जिस स्कूल की बिल्डिंग ढही उस समय बच्चे स्कूल परिसर ग्राउंड में खेल रहे थे। बिल्डिंग के ढहने की तेज आवाज से बच्चे बुरी तरह दहल गए। बिल्डिंग गिरने की खबर से ग्रामीण भी मौके के लिए दौड़ पड़े।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।