Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sawan 2024: आगरा का राजेश्वर मंदिर मेला प्लास्टिक फ्री होगा; सावन के सोमवार की कैसी है शिवालयों में तैयारी? पढ़िए डिटेल

Agra Shiv Mandir सावन का पवित्र माह 17 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है जबकि 22 जुलाई को पहला सोमवार होगा। इसके लिए शहर के प्रमुख शिवालयों पर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। शिव मंदिरों में कार्यक्रम 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा से ही प्रारंभ हो जाएंगे और अगली पूर्णिमा तक पड़ने वालों सावन के पांच सोमवार पर भव्य आयोजन होंगे।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 14 Jul 2024 03:12 PM (IST)
Hero Image
सावन के सोमवार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, पहले सोमवार को राजेश्वर मंदिर पर मेला होगा। फाइल फाेटो।

जागरण संवाददाता, आगरा। राजेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर मेला लगता है। नगर निगम की ओर से मेला कमेटी से अपील की कि मेले का आयोजन जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री थीम किया जाए। जिसपर कमेटी ने सहमति व्यक्त की। सभी दुकानदार दुकानों पर गीला व सूखा कचरे के लिए डस्टविन रखेंगे। इसके लिए मेला कमेटी जगह जगह बैनर भी लगायेगी।

अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने नगर निगम और जलकल के अधिकारियों से कहा कि मेला परिसर के आसपास यदि कहीं सीवर लाइन चोक हो तो उसे तीन दिन पूर्व ही सही करा दिया जाए। स्ट्रीट लाइट के 56 पोल हैं, इन पर लाइट जलती रहें। स्ट्रीट लाइट पोल पर छह फीट की उंचाई तक प्लास्टिक लपेटी जाए।

मंदिर मार्ग से भरेंगे गड्ढे

मंदिर मार्ग से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। मंदिर मार्ग पर गड्ढों को भरने के भी निर्देश दिए। एडीएम सिटी अनूप कुमार ने मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए टोरेंट पावर के अधिकारियों को निर्देश दिए। मेले के दौरान मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः UP News: 'कमिश्नरी की तर्ज पर पुलिसिंग में भी होगा बदलाव', शामली एसपी राम सेवक ने बताई प्राथमिकताएं

ये भी पढ़ेंः BMW में बैठकर चार लोग कर रहे थे ऐसा काम; यूपी पुलिस ने पकड़ा तो फटी रह गईं आंखें, कई देशों से जुड़ा कनेक्शन

पहले सोमवार का मेला 19 से होगा शुरू

  • राजेश्वर मंदिर समिति ट्रस्ट के उप सचिव यशपाल सिंह तोमर (पप्पू ठाकुर) ने बताया कि पहले सोमवार पर लगने वाला मेला 19 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा।
  • मेले का उद्घाटन 21 जुलाई की शाम 4:30 बजे से होगा, जिसके आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं।
  • मंदिर में पूजा 21 जुलाई की रात्रि 2:30 बजे से महंत दिलीप गोस्वामी और केपी गोस्वामी के निर्देशन में होगी।
  • शाम 6:30 बजे महाआरती होगी।
  • बल्केश्वर स्थित बल्केश्वर महादेव मंदिर में भी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।
  • बाबा के सेवक अर्चित पंड्या ने बताया कि पहले सोमवार पर बाबा के परिसर में बाबा अमरनाथ बर्फानी की भव्य झांकी सजाई जाएगी।
  • मंदिर परिसर को देव लोक के रूप में सजाया जाएगा।
  • विग्रह स्थान पर 400 वर्फ की सिल्लियों से बाबा अमरनाथ की भव्य झांकी और शिव परिवार विशेष आकर्षण होगा।
  • सोमवार को पट सुबह 5:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक होंगे। चार पहर की आरती होती।
  • सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर के महंत गौरव गिरि ने बताया कि सावन के पवित्र महीने के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।
  • बाबा के मंदिर के बुर्जी का 30 वर्ष बाद पेंट कराया जा रहा है। साथ ही पूरे परिसर और धर्मशाला में भी पेंट और सफाई हो रही है।
  • 21 जुलाई रविवार की रात्रि 12 से 2:00 बजे तक बाबा का रूद्राभिषेक होगा।
  • इसके बाद शृंगार के बाद सोमवार सुबह 4:00 बजे मंगला आरती होगी।
  • बाबा को भांग, जलेबी, बेढ़ई, ठंडाई, सत्तु आदि का भोग लगाया जाएगा।
  • इसके बाद पट दिनभर के लिए खोल दिए जाएंगे।
  • रात्रि 9:00 बजे रुद्राभिषेक और 11 बजे शयन आरती के बाद पट बंद होंगे।
  • तीसरे सोमवार पर भव्य मेला लगाया जाएगा।
  • शाहगंज स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में चौथे सोमवार पर मेला लगेगा।
  • पहले ही सोमवार से अभिषेक आदि प्रारंभ हो जाएंगे।
  • मंदिर महंत अजय राजौरिया ने बताया कि सोमवार सुबह से रूद्राभिषेक प्रारंभ होंगे।
  • चौथे सोमवार से एक दिन पूर्व मेले का उद्घाटन होगा।
  • शाम को भव्य आरती होगी।

कैलाश मंदिर सिकंदरा, आगरा।

हर सोमवार को आठ पहर और एक संध्या पहर की महाशयन आरती

रावतपाड़ा स्थित श्रीमन:कामनेश्वर महादेव मंदिर मठ के पीठाधीश्वर हरिहर पुरी ने बताया कि सावन के महीने में मंदिर में 21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा से लेकर लेकर अगली पूर्णिमा तक महीने भर तक प्रत्येक सोमवार को दिन में आठ पहर और एक संध्या पहर की महा शयन आरती होगी। सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो पाली में सात-सात रुद्राभिषेक होंगे।

रात्रि 9:30 बजे से शयन की महाआरती होगी। पांच सोमवार के अतिरिक्त हरियाली तीज, नाग पंचमी आदि पर्वों पर भी भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। बाबा की विशेष सेवा की जाएगी।