ये है आगरा का दबंग सटोरिया; डेढ़ दर्जन मुकदमे फिर भी पुलिस मेहरबान, पत्नी की मदद करने वाले का अपहरण कर मारने का प्रयास
Agra Crime News In Hindi जगदीशपुरा क्षेत्र के नामी सटोरिए सनी कबाड़िया ने साथियों संग युवक का अपहरण कर किया जानलेवा हमले का प्रयास। बहाने से बैनारा फैक्ट्री के पास बुला कर कार में बिठा कर ले जाने का आरोप। सनी कबाड़िया के पत्नी के साथ विवाद के बाद पत्नी के साथ पुलिस चौकी जाने पर मान रहा था! घटना का सीसीटीवी होने के बाद भी

जागरण संवाददाता, आगरा। नामी सटोरिया और गैंगस्टर के आरोपित सनी कबाड़िया और उसके साथियों पर मारपीट और अपहरण कर हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर जगदीशपुरा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना का सीसीटीवी इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
जगदीशपुरा के विक्रम नगर के रहने वाले निजी कार चालक योगेंद्र पचौरी ने बताया कि क्षेत्र का रहने वाला सनी कबाड़िया अपनी पत्नी को छोड़ कर अन्य के साथ रह रहा है। सनी की पत्नी उन्हें जानती थी। पुलिस से शिकायत करने जाने के लिए उसने मदद मांगी। वो अपनी गाड़ी में सनी की पत्नी को सेक्टर चार पुलिस चौकी ले गए थे। इस बात की जानकारी सनी को हो गई।
बैनारा फैक्ट्री के पास बुलाया और पीटा
19 अप्रैल को सनी ने बैनारा फैक्ट्री के पास मिलने बुलाया। वहां जाने पर सनी ने बुकी भीमसेन उर्फ टीटू ,सचिन यादव के साथ मिलकर पहले बुरी तरह मारपीट की और फिर कार में डालकर अपहरण कर ले गए। आरोपित जान से मारना चाहते थे,पर मौका देखकर वो भाग निकले। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
23 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित ने बताया कि जान बचाकर वापस आते ही उन्हें अपने चाचा की मृत्यु की जानकारी मिली। चाचा के परिवार ने कोई नहीं था। अंतिम संस्कार के बाद सभी वैदिक रस्मों के बाद वो पुलिस के पास शिकायत के लिए गए। कार्रवाई न होने पर पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड के पास गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जगदीशपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं दर्ज
सनी कबाड़िया पर गैंगेस्टर समेत डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित के अनुसार इसके साथियों का भी क्रिकेट की बुकी का काम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।