Samajwadi Party: चुनाव से पहले लोगों को जोड़ने के लिए सपा ने तैयार की रणनीति, जानिये क्या है योजना
Samajwadi Party समाजवादी पार्टी की रणनीति है कि सर्वसमाज सम्मेलन आयोजित करने की। विधानसभा स्तर पर ये सम्मेलन होंगे। इसके लिए योजना तैयार की गई है। इन सम्मेलनों के माध्यम से विभिन्न समाज को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगामी विधानसभा को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है। हर दल मतदाताओं को जोड़ने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहा है। समाजवादी पार्टी ने भी मतदाताओं को जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं तैयार की हैं। इन्हीं में से एक रणनीति है कि सर्वसमाज सम्मेलन आयोजित करने की। विधानसभा स्तर पर ये सम्मेलन होंगे। इसके लिए योजना तैयार की गई है। इन सम्मेलनों के माध्यम से विभिन्न समाज को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा का कहना है कि सपा ने हमेशा सभी जाति-धर्मों का सम्मान किया है। यही वजह है कि पूर्व में सभी समाजों का सहयोग सपा को मिलता रहा है। भाजपा ने हमेशा लोगों को जाति-धर्म में बांटने की कोशिश की है। समाज को तोड़ने की कोशिश की है। भाजपा झूठे वादे कर सरकार में आई है। मगर, अब भाजपा के झूठे वादों की पोल खुलने लगी है। सर्वसमाज के सम्मेलनों में लोगों को बताया जाएगा कि भाजपा ने किस तरह से उन्हें गुमराह किया है। साथ ही बताया जाएगा कि सपा सरकार ने सभी समाजों के लिए क्या-क्या किया। हर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी की निगरानी में यह सम्मेलन होंगे। इधर, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार का कहना है कि शहर सभी विधानसभा क्षेत्रों भी यह सम्मेलन होंगे। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि वह क्षेत्र में होने वाले सर्वसमाज के सम्मेलन के बारे में लोगों को जागरूक करें। सम्मेलन में उन्हें पहुंचाने का प्रयास करें। हमारी कोशिश है कि चुनाव से पहले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन हो जाएं, जिससे कि हम सपा की नीतियों और योजनाओं से उन्हें अवगत करा सकें। भाजपा ने जिस तरह से लोगों को गुमराह किया है, उसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।