Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आगरा में सहारा ग्रुप पर निवेश के नाम पर करोड़ों ठगी का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:23 PM (IST)

    आगरा के कमला नगर में एक व्यवसायी ने सहारा ग्रुप पर निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश के बाद सुब्रत राय और उनके परिवार सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित ने 1.97 करोड़ रुपये के भुगतान न करने की शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पीड़ित ने 1.97 करोड़ रुपये भुगतान न करने पर ली थी न्यायालय की शरण। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। कमलानगर के व्यवसायी ने सहारा ग्रुप की दो कंपनियाें पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर सहारा ग्रुप के सुब्रत राय,कंपनी में डायरेक्टर के पद पर परिवार के लोगों समेत 13 नामजद व अज्ञात कर्मचारियों को आरोपित बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित की शिकायत पर कमलानगर थाना में मनी लांन्ड्रिंग एक्ट, वेनिंग आफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सहरा ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के साथ विभिन्न जिलों में 500 से अधिक मुकदमे पहले ही दर्ज हो चुके हैं।

    मुकदमा कमलानगर, कावेरी कुंज के 64 वर्षीय व्यवसायी मुकेश जैन ने दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने सहारा ग्रुप ने एकमुश्त निवेश पर अच्छे ब्याज के बारे में काफी प्रचार किया था। उनकी आकर्षक योजनाओं के प्रचार से प्रभावित होकर वर्ष 2016 से 2018 के बीच अपनी और परिवार के लोेगों की 111 फिक्स डिपोजिट करवा एक करोड़ चार लाख से अधिक का निवेश किया था। सारा निवेश सहारा के कमलानगर स्थित स्थानीय कार्यालय में किया गया था।

    सभी एफडी के भुगतान का समय 2020 से 2021 के बीच पूरा हो गया। सहारा ग्रुप की सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड को उन्हें 1.97 करोड़ से अधिक की राशि मिलनी थी, लेकिन आज तक एक भी रुपया वापस नहीं किया गया।

    स्थानीय कार्यालय सहित दिल्ली और लखनऊ के कार्यालयों में कई बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री डाक व कानूनी नोटिस के माध्यम से भी भुगतान की मांग की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    सुब्रत राय अब दुनिया में नहीं, यह हुए नामजद

    मुकदमा में सहारा ग्रुप के तत्कालीन चीफ गार्जियन्स व मैनेजिंग चेयरमैन सुब्रत राय, डायरेक्टर सर्व श्री सीमान्तो राय, चांदनी राय, शुशांतो राय, रिचा राय, डी.के. श्रीवास्तव, अरविन्द उपाध्याय, सीमा, ओ.पी. श्रीवास्तव, अलख कुमार सिंह, एस.वी. सिंह, टैरिटरी चीफ प्रशान्त वर्मा व जोनल चीफ गनेश पांडे समेत अज्ञात कर्मचारियों को नामजद किया गया है। सुब्रत राय की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है।