Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुई की मंडी रेलवे फाटक बंद, 13 जनवरी तक लगाना पड़ेगा लंबा चक्कर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jan 2019 06:30 AM (IST)

    रेलवे ने शुरू किया अनुरक्षण कार्य, 13 तक बंद रहेगा फाटक, फाटक तक पहुंचकर लौटे दोपहिया, चारपहिया वाहन चालक

    रुई की मंडी रेलवे फाटक बंद, 13 जनवरी तक लगाना पड़ेगा लंबा चक्कर

    आगरा, जागरण संवाददाता। रुई की मंडी रेलवे फाटक गुरुवार को बंद कर दिया गया। इससे ईदगाह व शाहगंज के लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ा। 13 जनवरी तक फाटक बंद रहने से लोगों को काफी मुसीबतें उठानी पड़ेंगी।

    उत्तर-मध्य रेलवे के ईदगाह-बिचपुरी/पथौली रूट पर रुई की मंडी फाटक (फाटक नंबर 77) पर अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इसकी शुरुआत गुरुवार सुबह आठ बजे फाटक को बंद करने के साथ हो गई। रुई की मंडी फाटक ईदगाह, अर्जुन नगर, शाहगंज, तहसील को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर स्थित है। ईदगाह और अर्जुन नगर के लोग शाहगंज व तहसील आने को इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। शाहगंज के व्यापारियों द्वारा इसी मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बंद होने की जानकारी के अभाव में कई लोग गुरुवार को फाटक तक पहुंच गए। यहां फाटक गिरा देख उन्हें काफी मायूसी हाथ लगी। उन्हें एमजी रोड होकर जाना पड़ा। इससे उन्हें काफी दिक्कत हुई। कई लोग तो इसके चलते अपने ऑफिस पहुंचने में भी लेट हो गए। साइकिल सवार और पैदल लोगों को तो कोई मुसीबत नहीं हुई, लेकिन दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को लौटना पड़ा। लोगों का काफी परेशानी उठानी पड़ी। एमजी रोड पर भी ट्रैफिक का लोड अधिक रहा। हालांकि, कुछ दोपहिया वाहन चालकों ने बारहखंभा फाटक से रेलवे लाइन क्रॉस कर गाड़ियां निकालीं। काबिलेगौर है कि अर्जुननगर, बारह खंभा आदि जगह से शाहगंज जाने के लिए एकमात्र यही फाटक है जहां सर्वाधिक भीड़ रहती है। यहां भीषण दिक्कत को देखते हुए विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने ओवरब्रिज बनवाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसे शासन को भेज दिया गया है। आरओबी समस्या का समाधान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुई की मंडी फाटक बंद होने से जाम की स्थिति रहती है। इस समस्या के समाधान को रेलवे ओवरब्रिज का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। मामला केंद्र व राज्य सरकार के बीच अटका हुआ है।