Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: 5,909 परिवारों को ढूढने की प्रक्रिया शुरू, काम दिलाएंगे रोजगार सेवक, 100 दिन का पूरा होगा लक्ष्य

    By Jagran NewsEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 03:52 PM (IST)

    Agra News सबसे कम 123 पिनाहट व सबसे अधिक फतेहाबाद के 1004 परिवारों को मिलेगा काम। नरेगा के तहत 80 दिन से अधिक तक कार्य करने वाले मजदूरों का चिन्हांकन किया जा रहा। अप्रैल से अक्टूबर तक कुल 73661 परिवारों ने मनरेगा के तहत कार्य किए।

    Hero Image
    रोजगार सेवक बेरोजगारों को मनरेगा में दिलाएंगे काम।

    आगरा, जागरण संवादददाता। मनरेगा मजदूरों के लिए राहत भरी खबर है। ग्राम पंचायतों के 5,909 परिवारों को काम दिलाने के विभाग प्रयास शुरू कर दिया है। रोजगार सेवक अब मजदूरों का चिन्हांकन शुरू कर दिए हैं और अब इन लोगों को ढूढ कर काम दिलाएंगे। ताकि इनके द्वारा किए गए कामों की संख्या 100 दिन हो सके। मजदूरों को 100 दिन तक काम करने व मांगने का कानूनी अधिकार है। पंचायत सचिव व रोजगार सेवक ऐसे परिवार व मजदूरों से संपर्क कर उनसे काम करने का आग्रह भी करेंगे। ताकि जिले में 100 दिन तक काम करने वाले मजदूरों का आंकड़ा नवंबर महीने में ही प्राप्त कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के 15 विकास खंडाें के 690 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य में अब तेजी आने लगी है। अप्रैल से अक्टूबर तक कुल 73,661 परिवारों ने मनरेगा के तहत कार्य किए हैं। इनमें अमृत सरोवर, चकरोड व मिट्टी के कच्चे कार्य शामिल है। नवंबर के पहले सप्ताह तक जिले में कुल 28.37 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। अक्टूबर तक कुल 2,562 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार मिल चुका है। मनरेगा के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारी जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ऐसे परिवारों का चिन्हांकन में जुटे हैं, जिन्होंने 80 दिन से अधिक का रोजगार प्राप्त कर लिया है। अब इन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर 20 दिन का और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मनीष प्रभाकर ने बताया कि मनरेगा के तहत 80 दिन से अधिक तक कार्य करने वाले मजदूरों का चिन्हांकन किया जा रहा है। इन लोगों को 20 दिन या जो भी है ताकि काम करने के दिनों की संख्या 100 हो सके। इसके बाद ये लोग आत्मनिर्भर बन सके।

    यह भी पढ़ेंः Mathura JanamBhoomi Case: सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को फिर जारी होगा नोटिस, अगली सुनवाई 8 दिसंबर को

    ऐसे मिलेगा काम

    पंचायत सचिव व रोजगार सेवक ऐसे परिवारों से संपर्क कर काम करने के लिए प्रेरित करेंगे। ये लोग मजदूरों के घरों पर पहुंचेंगे। उन्हें समझाएंगे, ताकि ये लोगों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके व आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सके।

    यह भी पढ़ेंः CM Yogi Aditya Nath की फ्लीट में शामिल कार दल-दल में फंसी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

    ब्लाक-मजदूर

    पिनाहट-123

    बिचपुरी-126

    एत्मादपुर-165

    खंदौली-176

    अछनेरा-256

    अकोला-184

    खेरागढ़-235

    फतेहपुर सीकरी-287

    बरौली अहीर-401

    जगनेर-466

    शमसाबाद-469

    सैंया-619

    जैतपुर कला-634

    बाह-764

    फतेहाबाद-1,004 

    comedy show banner
    comedy show banner