Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा दिल्ली हाईवे पर खड़ी रोडवेज बस में ट्राेला ने मारी टक्कर, बाल बाल बचे यात्री

    By Neelesh Kumar Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Wed, 03 Dec 2025 07:23 PM (IST)

    आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हाईवे पर खड़ी एक रोडवेज बस में एक ट्राॅला ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर श्री टाकीज कट के पास मंगलवार रात सवारी उतार रही रोडवेज बस में ट्राेला ने टक्कर मार दी। बस के टकराने से आगे खड़ा ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में यात्री बाल-बाल बचे। ऑटो में बैठ रहे एक यात्री के पैर में चोट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से सवारी लेकर आगरा पहुंची रोडवेज बस मंगलवार रात 11 बजे नेशनल हाईवे पर श्री टाकीज कट के पास सवारी उतार रही थी। तभी ट्राेला ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस आगे बढ़ गई और सवारी बैठाने के लिए खड़े ऑटो से टकरा गई।

    यात्रियों की चीख पुकार सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलते ही वहां तैनात पुलिसकर्मी मौके पर आ गए। यात्रियों को सकुशल पाकर सभी ने राहत की सांस ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस से उतरकर ऑटो में बैठ रहे एक यात्री के पैर में हल्की चोट लगी।

    उसे साथ के लोग निजी डाक्टर के यहां उसे ले गए। हादसे के बाद ट्राेला को छोड़कर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ट्राेला के नंबर के जरिए उसके मालिक और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटी रही है।