Road Accident In Agra: आगरा-जयपुर हाईवे पर कोहरे में टकराया ट्रेलर, तीन घंटे केबिन में फंसा रहा क्लीनर
Road Accident In Agra कोहरे के चलते आगरा में हादसा घटित हो गया। ट्रक का चेस कोहरे के कारण ड्राइवर ने हाईवे पर खड़ा किया था। तभी पीछे से आ रहा ट्रेलर उ ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। कोहरे के कारण आगरा-जयपुर हाईवे पर हादसा घटित हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। हादसा आगरा-जयपुर हाईवे पर थाना किरावली क्षेत्र के दक्षिण बाईपास कट के पास सोमवार सुबह हुआ। घने कोहरे के कारण जेसीबी से लदे ट्रेलर में पीछे से अलवर से चूना लादकर छत्तीसगढ़ जा रहा एक ट्रेलर संख्या आरजे 29 जीबी 0028 घुस गया घुस गया। हादसे के बाद ट्रेलर के चालक और परिचालक बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना पर सैकड़ों राहगीर एवं पड़ोस के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें निकालने की कोशिश की लेकिन सफल नही हो सके।
तीन घंटे की मेहनत के बाद निकाला चालक
सूचना पर थाना किरावली और अछनेरा पुलिस फोर्स आ गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद हादसे में गम्भीर घायल चालक अजहरुद्दीन और परिचालक रहीमुद्दीन निवासी अलवर को निकाल कर पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए आगरा एसएन अस्पताल आगरा भेज दिया।
मदद के लिए आ रही एम्बुलेंस भी हुई दुर्घटनाग्रस्त
आगरा जयपुर हाईवे पर मदद के लिए आ रही एम्बुलेंस में भी गोपउ की नहर के पास अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। एवं एम्बुलेंस के पीछे आ रही कार एम्बुलेंस में टकरा गई. जिसमें तीन लोगों को मामूली चोट आई है। थाना प्रभारी किरावली उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने वताया की दोनों घायलों को इलाज के लिए आगरा अस्पताल भेज दिया है और मार्ग सुचारू करा दिया है और आगे खड़े ट्रक को जब्त कर थाने पर भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।