Ration Distribution: कल से राशन वितरण, इस बार गेंहू नहीं मिलेगा चावल, 10 जून तक बंटेगा
Ration Distribution तमाम अफवाहों और भ्रम के बीच राशन वितरण प्रक्रिया इस बार 2 जून को शुरू हो रही है। मई माह के दूसरे पखवारे का जून में होगा वितरण 10 जून तक चलेगा राशन के बंटने का काम छह और सात को लागू रहेगी पोर्टेबिलिटी।

आगरा, जागरण संवाददाता। मैनपुरी में मई माह के दूसरे पखवारे के राशन वितरण का काम गुरुवार को से होगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत होने वाला राशन का यह वितरण 10 जून तक चलेगा। इस बार वितरण के दौरान उपभोक्ताओं को राशन में केवल चावल ही मिल सकेगा। बुधवार को दिनभर गोदामों से राशन का उठान होता रहा। जिला पूर्ति अधिकारी मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि बीते माह मई में केवल एक बार ही राशन का वितरण हो सका है।
अब मई माह के दूसरे पखवारे का राशन वितरण दो जून से शुरू होगा, जो 10 जून तक चलेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत होने वाले इस राशन वितरण के दौरान छह और सात जून की तिथि पोर्टेबिलिटी के लिए तय है, जबकि 10 जून को आधारीय प्रमाणीकरण से वंचितों को यह वितरण मोबाइल ओटीपी से होगा।
दिनभर हाेता रहा उठान
गुरुवार से होने वाले इस वितरण के लिए बुधवार को दिनभर उठान होता रहा। ब्लाक गोदामों से डीलर इसके लिए जुटे रहे। यह वितरण अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लिए हैं। अंत्येादय लाभार्थियों को प्रति कार्ड 35 किलो और पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट पांच किलो राशन उपलब्ध होगा।
इस बार मिलेगा केवल चावल
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत माह के दूसरे चरण के मुफ्त राशन वितरण में इस बार कार्ड धारकों को गेहूं नहीं मिलेगा, गेहूं की जगह चावल दिया जाएगा। सरकारी क्रय केंद्रों पर इस बार गेहूं काफी कम मात्रा में किसान लाए। दो माह बीतने के बावजूद लक्ष्य के सापेक्ष 10 फीसद भी गेहूं की खरीद नहीं हो सकी है। इसका सीधा असर अब मुफ्त मिलने वाले राशन पर दिख रहा है।
मई में प्रथम चरण के राशन वितरण में तो कार्डधारकों को चावल के साथ गेहूं भी मिला। पहले पांच किलो प्रति यूनिट राशन में तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मिलता था। अब पांच किलो प्रति यूनिट सिर्फ चावल वितरित किए जाएगा। गेहूं न मिलने से कार्डधारकों को झटका लग सकता है।
नहीं बढ़ी गेहूं की खरीद
जिले में गेहूं की सरकारी खरीद नहीं बढ़ पा रही है। पीएमजीकेएवाई के तहत गेहूं नहीं मिलेगा। गोदाम में उपलब्ध चावल का उठान राशन डीलरों को किया गया है। - उदित नारायन सिंह, खाद्य विपणन अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।