Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद पहली बार आगरा आए रामजीलाल सुमन, लोगों ने किया भव्य स्वागत; जमकर लुटाया प्यार

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 10:30 PM (IST)

    Rajya Sabha सपा ने राज्यसभा चुनाव में अनुसूचित वोट बैंक को साधने के लिए वरिष्ठ समाजवादी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल को प्रत्याशी बनाया था। उनकी विजय से सपा को आगरा व अलीगढ़ मंडल की लोकसभा सीटों पर अनुसूचित जाति के वोट बैंक में सेंध लगाने की उम्मीद है। राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद रामजीलाल सुमन शनिवार को लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए काफिले के साथ कठफोरी पहुंचे।

    Hero Image
    राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद पहली बार आगरा आए रामजीलाल सुमन का लोगों ने किया भव्य स्वागत

    जागरण संवाददाता, आगरा। Rajya Sabha Member: राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद शनिवार को पहली बार आगरा आगमन पर वरिष्ठ सपा नेता रामजीलाल सुमन पर शहरवासियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने प्यार लुटाया। एत्मादपुर से बिजलीघर चौराहा तक 100 से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। फूलमालाएं पहनाई गईं। मार्ग में जगह-जगह स्वागत होने से उन्हें यह दूरी तय करने में पांच घंटे से अधिक समय लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा ने राज्यसभा चुनाव में अनुसूचित वोट बैंक को साधने के लिए वरिष्ठ समाजवादी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन को प्रत्याशी बनाया था। उनकी विजय से सपा को आगरा व अलीगढ़ मंडल की लोकसभा सीटों पर अनुसूचित जाति के वोट बैंक में सेंध लगाने की उम्मीद है।

    राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद रामजीलाल सुमन शनिवार को लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए काफिले के साथ कठफोरी पहुंचे। यहां से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (पूर्ववर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग-2) पर शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला होते हुए दोपहर दो बजे एत्मादपुर आए। एत्मादपुर तक पूर्व सांसद अक्षय यादव उनके साथ आए।

    सपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा और महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन और पूर्व सांसद अक्षय यादव का जोर स्वागत किया। अक्षय यादव, एत्मादपुर से ही लौट गए। इसके बाद मार्ग में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते समर्थकों व सपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर और फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

    रामबाग, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टाकीज होते हुए वह शाम 4:45 बजे वह दीवानी चौराहा पहुंचे। यहां चौराहे पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। यहां से वह एमजी रोड, सुभाष पार्क, छीपीटोला होते हुए बिजलीघर चौराहा पहुंचे। यहां आंबेडकर पार्क स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। शाम सात बजे उनके रोड शो का समापन बिजलीघर चौराहा पर हुआ। यहां से वह समर्थकों समेत संजय प्लेस में एचआइजी फ्लैट्स स्थित निवास पहुंचे।

    स्वागत समारोह में यह रहे शामिल

    प्रदेश सचिव रामसहाय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, पूर्व विधायक रणजीत सुमन, सांसद प्रतिनिधि मदन गर्ग, नितिन कोहली, जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति, सुधीर दुबे, प्रहलाद गुर्जर, सुरेश कुशवाहा, लाल सिंह लोधी, धर्मेंद्र यादव, आदिल मिर्जा, असलम वारसी, सलीम शाह, सचिन चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र गौतम, वीरेंद्र सिंह चौहान, सतेंद्र यादव, संतोष पाल, राकेश धनगर, गौरव यादव, लाल सिंह लोधी, विनय मित्तल, अमित जैन, गौरव खंडेलवाल, महेश सिसौदिया, पिंटू यादव, देवेंद्र राठौर, डा. हेमंत यादव, रामनरेश यादव, मोइन बाबू, फर्रुख सियर, शफीक अहमद, दिवाकर गुर्जर, मानवेंद्र सिंह बाबा, हरिशंकर शर्मा, प्रिंस रिजवानुद्दीन, अभय सिंह, श्याम कुमार करुणेश, सोनू चौहान आदि मौदूर रहे।

    राज्यसभा में जनता के मुद्दों को उठाना प्राथमिकता

    राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिलाते हैं कि दलितों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ने और समाज में सम्मान व हक दिलाने को वह संसद में लड़ाई लड़ेंगे। राज्यसभा में जनता के मुद्दों को उठाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

    कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। डा. भीमराव आंबेडकर के संविधान को खत्म किया जा रहा है। देश में तानाशाही की सरकार चल रही है। गरीब, किसान, मजदूर की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। कहा कि उनसे लोगों की अपेक्षाएं बहुत हैं।

    जनजीवन से जुड़ी समस्याओं का संबंध राज्य सरकार से है। जनता के सवालों को वह संसद में उठाएंगे। राज्यसभा में उठाए जाने वाले मुद्दों को वह जनता के साथ प्राथमिकता के आधार पर चर्चा कर तय करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    इस सीट से अब तक सपा का नहीं खुला है खाता, जीत की संभावनाएं देख पार्टी लगाएगी दांव; हाईकमान लेगा टिकट का फैसला

    UP Politics: कौन हैं रामजी लाल सुमन, जिन्हें सपा ने बनाया राज्यसभा प्रत्याशी, गठबंधन टूटने के बाद अखिलेश यादव की एससी वोट में सेंध