Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal Fare: राम और मोहन, ऊंटों की इस जोड़ी को देखने दूर-दूर से आ रहे हैं लोग, घोड़ी काजल भी छाई

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 01:44 PM (IST)

    बटेश्‍वर में लगे पशु मेले में आकर्षण बनी दो लाख कीमत की राम-मोहन की जोड़ी। ऊंट मेले में वीकानेरी नस्ल की जोड़ी का मेले में नहीं कोई तोड़। घोड़े भी आए हैं मेले में शानदार नस्‍ल के। घोड़ी काजल की कीमत लगी है 25 लाख।

    Hero Image
    बटेश्‍वर मेले में आए बीकानेरी नस्‍ल के ऊंट राम और मोहन।

    आगरा, जागरण टीम। यूं तो बटेश्वर मेले में कई नस्ल के एक से एक कीमत के ऊंट मौजूद है । लेकिन शिकोहाबाद के व्यापारी की राम और मोहन की जोड़ी मेले का आकर्षण बनी हुई है। वीकानेरी नस्ल की जोड़ी की कीमत दो लाख रुपये है। व्यापारी के मुताबिक मेले में मेरी ऊंट की जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो नवंबर से शुरू हुआ बटेश्वर पशु मेले का शुभारंभ हुआ। इस समय ऊंट व घोड़ा बाजार खचाखच भरा हुआ है। ऊंट मेले में एक से बढ़कर एक ऊंट मौजूद है। इनकी कीमत 50 हजार से लेकर एक लाख तक है। ऊंट मेले में शिकोहाबाद निवासी प्रभूदयाल अपने राम और मोहन की ऊंट की जोड़ी लेकर पहुंचे है। वे पिछले तीन दिन से डेरा डाले हुए है। उन्होंने बताया वीकानेरी नस्ल की जोड़ी की कीमत दो लाख रुपये है। उनके पास इस जोड़ी के अलावा 12 ऊंट ओर भी है। जिनकी कीमत 50 हजार से शुरू होकर 75 हजार तक है। इसके अलावा मेले में जैसलमेरी, बाड़मेरी, मारवाड़ी आदि नस्ल के ऊंट मौजूद है।

    खचाखच भरा घोड़ा बाजार

    ऊंट बाजार के अलावा घोड़ा बाजार भी एक से बढ़कर एक कीमती घोड़ी मौजूद है। जरार के ठाकुर राजेंद्र सिंह की 25 लाख कीमत की काजल घोड़ी के अलावा चकननगर के बाबा भारती की राधा-रानी जिनकी कीमत पांच लाख है, उनका आकर्षण भी कम नहीं है। मेले में काठियावाडी, पंजाबी, अरबी, अबलक, नस्ल की घोड़ी मौजूद है।