Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजश्री प्रोडक्शन की शान बने आगरा के राघवेंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jul 2018 01:32 PM (IST)

    हम साथ- साथ हैं, विवाह जैसी फिल्मों के साथ टीवी सीरियल में भी बने सहनिर्मता। ताजनगरी में कर रहे आगामी फिल्म की पटकथा पर काकम।

    राजश्री प्रोडक्शन की शान बने आगरा के राघवेंद्र

    आगरा(कुलदीप सिंह): ताजनगरी का एक निदेशक मुंबई में धूम मचाए हुए है। फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और गीतकार के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। 'हम साथ साथ हैं' और 'विवाह' जैसी फिल्मों के सह निर्माता रहे राघवेंद्र सिंह इन दिनों आगरा में अपनी अगली फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं। फिल्म की अधिकांश शूटिंग आगरा में की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजश्री प्रोड्क्शन से जुड़े राघवेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक पारिवारिक प्रेम कहानी पर काम कर रहे हैं। इस कहानी के किरदार आगरा के हैं। ताजनगरी की खूबसूरत लोकेशन पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। चूंकि उनका बचपन यहां की गलियों में बीता है, इसलिए ताजनगरी की खूबसूरती से दुनिया को रूबरू कराया जाएगा। फिल्म की कहानी यहां की गलियों से लेकर ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और अन्य खूबसूरत लोकेशन को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है।

    इन सीरियल से रहे जुड़े:

    इससे पहले राघवेंद्र वो रहने वाली महलों की, मैं तेरी परछाई हूं, दो हंसों का जोड़ा, यहां में घर-घर खेली, प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा, झिलमिल सितारों का आंगन होगा, एक श्रृंगार स्वाभिमान और मेरे रंग में रंगने वाली आदि सीरियल के इन हाउस क्रिएटिव रह चुके हैं। वर्तमान में वह जी टीवी पर प्रसारित 'पिया अलबेला' सीरियल से जुड़े हुए हैं।

    तीन महीने में ही मुंबई से वापस आ गए थे:

    मूल रूप से ताजगंज निवासी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि वह 1989 में पहली बार मुंबई गए। उन्हें वहां का काम समझ नहीं आया और तीन महीने में ही वापस आ गए। यहां आकर भी उनका मन फिल्मों में ही लगा रहा। दो साल बाद वह फिर मुंबई गए और वहीं जाकर बस गए।

    मलंगा और जोगिया गीत हुए चर्चित:

    पिया अलबेला के 'मलंगा' और 'जोगिया' गीत से राघवेंद्र को काफी सुर्खियां मिली। उनका यह गीत काफी लोकप्रिय हुआ। पांच मिनट का यह गीत इन दिनों भी धमाल मचा रहा है।

    सूरज बड़जात्या ने सराहा काम: राघवेंद्र पिछले कई सालों से सूरज बड़जात्या के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूरज बड़जात्या मेरे गुरु हैं। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने विवाह फिल्म में काम को काफी सराहा।