Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetable Prices Hike: धनियां 200 रुपये तो हरीमिर्च हुई तीखी... बारिश में हरी सब्जियों ने छुआ आसमान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:52 PM (IST)

    Vegetable Prices Hike आगरा में बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। स्थानीय और बाहरी आवक प्रभावित होने से धनिया 200 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गया है। लंबी दूरी से आने वाली सब्जियों की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। थोक मूल्यों में वृद्धि के कारण खुदरा मूल्यों में भी तेजी आई है। जनता मूल्यों पर नियंत्रण की मांग कर रही है।

    Hero Image
    Vegetable Prices Hike: वर्षा से सब्जियां हो रही खराब, बढ़ गए भाव।

    जागरण संवाददाता, आगरा। वर्षा ने स्थानीय सब्जियां को खेतों में खराब कर दिया है, तो बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक को भी प्रभावित हो रही है। इस कारण बाजार में मूल्यों में 20 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक की वृद्धि हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्यादा महंगाई धनियां के मूल्यों पर आई 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाला धनिया 200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। लंबी दूरी से आने वाली सब्जियों की गुणवत्ता पर भी भीगने के कारण असर पड़ रहा है।

    धनियां 200 रुपये तो हरीमिर्च, शिमला मिर्च, गोभी 120 रुपये प्रति किलोग्राम

    वर्षा के कारण खेतों में नमी बढ़ गई है। पानी भर जाने के कारण जिससे भिंडी, लोकी, तुरई, टिंडे, टमाटर सहित अन्य सब्जियां गल गई हैं। वहीं वर्तमान में शिवपुर, मप्र, टमाटर, महाराष्ट्र से हरी मिर्च, और राजस्थान से लोकी, तुरई, भिंडी सहित अन्य हरी सब्जियों की आवक होती है।

    बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक, गुणवत्ता हो रही प्रभावित

    ऐसे में बाहर से आने वाली सब्जियाें की आवक पर निभर्रता थी, लेकिन उनकी गुणवत्ता भी वर्ष से खराब हो रही है। ऐसे में थोक में मूल्यों में इजाफा हुआ है, तो फुटकर में तेजी से मूल्यों में वृद्धि हुई है।

    सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में सब्जी मंडी के अध्यक्ष संजीव यादव ने बताया कि बाहर से सब्जियों की आवक हो रही है। वर्षा के कारण स्थानीय आवक घटने से मूल्यों में इजाफा हुआ है।

    सब्जियों की गुणवत्ता खराब है और आवक कम हो रही है। धनियां के मूल्य आसमान छू रहे हैं। मूल्यों पर नियंत्रण की व्यवस्था होनी चाहिए। नेहा शर्मा, कमला नगर

    शिमला मिर्चा, धनियां, मिर्च सब कुछ महंगा हो गया है। ठेल वाले मनमाने दाम वसूलते हैं। वर्षा के कारण सब्जियां खराब होना कारण बताया जा रहा है। रेनू जादौन, खंदारी

    सब्जी, मूल्य पहले, मूल्य अब

    • फूल गोभी, 60, 120,
    • शिमला मिर्च, 70, 120
    • अरबी, 40, 40
    • लौकी, 30, 50
    • तुरई, 20, 40
    • टमाटर, 40, 50
    • पालक, 20, 40
    • धनियां, 120, 200
    • हरी मिर्च, 80, 120
    • नींबू, 80, 120
    • भिंडी, 40, 50
    • काशीफल, 20, 30
    • बैगन, 40, 50
    • टिंडा, 30, 40
    • अदरक, 60, 100

    सभी मूल्य रुपये प्रति किलोग्राम