रेलवे ने शुरू की चार स्पेशल ट्रेन, आगरा मंडल के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
आगरा मंडल से हाेकर चलने वाली इन साप्ताहिक विशेष ट्रेनों से पटना कोटा और त्रिवेंद्रम की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। इनमें से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 03239-03240 पटना-कोटा-पटना विशेष ट्रेन का संचालन सप्ताह में दो दिन के लिए 11 जनवरी से किया जा रहा है।
आगरा, जागरण संवाददाता। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। इसमें चार ट्रेन आगरा मंडल को मिली हैं। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। आगरा मंडल से हाेकर चलने वाली इन साप्ताहिक विशेष ट्रेनों से पटना, कोटा और त्रिवेंद्रम की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 03239-03240 पटना-कोटा-पटना विशेष ट्रेन का संचालन सप्ताह में दो दिन के लिए 11 जनवरी से किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 03239 हर सोमवार व शुक्रवार को पटना से चलेगी। 11 जनवरी से इस ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। वहीं, ट्रेन संख्या 03240 हर मंगलवार अौर शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन का संचालन 12 जनवरी से होगा। दोनों ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा की जा सकेगी। यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर रुकेंगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर श्रेणी के 11, एसी तृतीय श्रेणी के चार और एसी द्वितीय श्रेणी के दो कोच होंगे। इसी तरह आगरा मंडल के मथुरा को भी विशेष ट्रेन मिली है। ट्रेन संख्या 06083-06084 त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन का संचालन नौ जनवरी से किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 06083 हर शनिवार को त्रिवेंद्रम से चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 06084 हर सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से चलेगी। दोनों ट्रेनों का ठहराव मथुरा जंक्शन पर हाेगा। आगरा मंडल से हाेकर चलने वाली इन साप्ताहिक विशेष ट्रेनों से पटना, कोटा और त्रिवेंद्रम की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।