GST Scam: Kamla Pasand के डिस्ट्रिब्यूटर के यहां छापा, एटा में चार गोदाम किये सीज
GST Scam कमला पसंद पान मसाला के 1568 करोड़ जीएसटी घोटाले की उच्च स्तरीय जांच पहले से ही चल रही है। इसी के तहत यहां कार्रवाई की गई है। विभाग की टीमों ने चार गोदाम सीज कर दिए तथा दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।

आगरा, जेएनएन। एटा में पान मसाला डिस्ट्रीब्यूटर रामबाबू जैन के गोदामों और प्रतिष्ठान पर वाणिज्यकर विभाग की टीमों ने छापा मारा। कमला पसंद पान मसाला के 1568 करोड़ जीएसटी घोटाले की उच्च स्तरीय जांच पहले से ही चल रही है। इसी के तहत यहां कार्रवाई की गई है। विभाग की टीमों ने चार गोदाम सीज कर दिए तथा दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।
वाणिज्यकर विभाग की चार टीमों ने सुबह 11 बजे पान मसाला डिस्ट्रीब्यूटर के सभी गोदामों और प्रतिष्ठान पर एक साथ कार्रवाई की। टीमें पहुंची तो खलबली मच गई। रामबाबू जैन का प्रतिष्ठान बांस मंडी में है, जबकि एक गोदाम बांस मंडी व अन्य घंटाघर, वली मोहम्मद चौराहा और विजय नगर में हैं। पुलिस फोर्स के साथ पहुंची टीमों ने अपने सामने गोदाम खुलवाए, इस दौरान थोड़ी जद्दोजहद भी हुई। टीमों ने गोदामों में रखे कमला पसंद पान मसाला के स्टाक का हिसाब, किताब लगाया और एक टीम प्रतिष्ठान पर कंप्यूटर, लेपटाप खंगालने में जुटी रही। कई घंटे तक कार्रवाई चलती रही जो अभी भी जारी है। जांच टीम में शामिल वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों का कहना था कि एक वर्ष पूर्व कमला पसंद पान मसाला को लेकर 1568 करोड़ रुपये जीएसटी घोटाला हुआ है, जिसकी विभिन्न जिलों में जांच की गई थी। एटा में यह जांच नहीं हो पाई, इसलिए कार्रवाई की गई है। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर आरपीएस कोंतेय ने बताया कि कार्रवाई जारी है। अभिलेखों का स्टाक से मिलान किया जा रहा है और यह देखा जा रहा है कि जीएसटी में कितना हेरफेर हुआ है।
कोरोना काल में खूब हुई कमला पसंद की ब्लैक
कोरोना काल में डिस्ट्रीब्यूटरों ने पान मसाला की अनाप-शनाप कीमत बढ़ा दी थी। स्थिति यह हो गई कि पान मसाला का 5 रुपये वाला पाउच 25 और 30 रुपये में मिल रहा था। हालांकि ब्लैक अन्य पान मसाला पर भी हुई थी, लेकिन जीएसटी घोटाले को लेकर कमला पसंद पान मसाला फिलहाल निशाने पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।