Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधा जेल में भी नहीं छोड़ रही लड्डू गोपाल का साथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 09:48 PM (IST)

    भतीजा बहू की दहेज हत्या के आरोप में जिला जेल में डेढ़ साल से है निरुद्ध राधा जेल में घर से साथ लेकर गई थी लड्डू गोपाल की मूर्ति

    Hero Image
    राधा जेल में भी नहीं छोड़ रही लड्डू गोपाल का साथ

    आगरा, जागरण संवाददाता । जिला जेल में करीब डेढ़ वर्ष से दहेज हत्या के मामले में बंद राधा हर तारीख पर लड्डू गोपाल को अदालत लेकर आती है। दैनिक दिनचर्या से निवृत्त होने के बाद उसका पूरा समय अपने लड्डू गोपाल के साथ ही बीतता है। वह गुरुवार को तारीख पर आई तो उस समय भी गिरधर गोपाल उसकी गोद में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरादतनगर के गांव नौहारिका निवासी हरिकिशन की भतीजी खुश्बू की शादी वर्ष 2016 में सोनू के साथ हुई थी। चाचा भगवान सिंह निवासी गांव बमचौली मनिया, धौलपुर की मौत के बाद सोनू अपनी पत्नी खुश्बू और चाची राधा के साथ कमला नगर में आकर रहने लगा था। हरिकिशन का आरोप है कि सोनू दहेज के लिए खुश्बू के साथ मारपीट करता था। उत्पीड़न से परेशान होकर खुश्बू मायके आ गई थी। तीन अगस्त 2020 को सोनू व उसकी चाची राधा घर पर आए और खुश्बू को समझाकर अपने साथ ले गए। 23 नवंबर 2020 को पति और चचिया सास ने खुश्बू के साथ मारपीट की थी और घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां 27 नवंबर को खुश्बू की मौत हो गई थी। हरिकिशन ने सोनू और राधा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों आरोपित 28 नवंबर से जिला जेल में बंद हैं। राधा अपने लड्डू गोपाल को भी जेल में साथ लेकर गई थी। वह तभी से दिन-रात उन्हें अपने पास रखती है। मुकदमे में बयान मुल्जिम हो गए हैं। अब 28 मार्च को अपर जिला जज नीरज गौतम की अदालत में अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शशि शर्मा और बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभय पाठक के बीच अंतिम बहस होनी है। इसके बाद अदालत फैसला सुनाएगी।